रूस में क्रैश हुआ यात्री विमान, 50 के करीब लोग थे सवार, चीन से लगी सीमा के पास हुआ हादसा

ये विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा तक लगभग 570 किलोमीटर की उड़ान पर था. विमान में चालक दल के छह सदस्य समेत करीब 50 लोग सवार थे. इसी दौरान एटीसी से उसका संपर्क टूट गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
रूस में यात्री विमान हुआ क्रैश
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रूस में एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान क्रैश हो गया है, जिसमें चालक दल सहित लगभग पचास लोग सवार थे.
  • विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा तक उड़ान भर रहा था. चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में ये हादसा हो गया.
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान का संपर्क उड़ान के दौरान अचानक टूट गया था, जिसके बाद क्रैश की पुष्टि हुई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

रूस में एएन-24 एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान के क्रैश होने की खबर आ रही है. इस विमान में क्रूम मेंबर समेत करीब 50 लोग सवार थे. इससे पहले इस विमान का ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूटने की बात सामने आई थी. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि ये विमान क्रैश हो चुका है. ये विमान चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में ये हादसा हुआ है. 

 अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा तक लगभग 570 किलोमीटर की उड़ान पर था. विमान में चालक दल के छह सदस्य समेत करीब 50 लोग सवार थे. इसी दौरान एटीसी से उसका संपर्क टूट गया था. 

आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि विमान अपने गंतव्य से कई किलोमीटर पहले रडार से गायब हो गया था. खोज और बचाव अभियान अभी जारी है. यह इलाका मुख्यतः बोरियल वन (टैगा) से घिरा है, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है. 

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao: अब हर कोना बनेगा खेल का मैदान! देखिए रचनात्मकता का कमाल NDTV India पर
Topics mentioned in this article