रूस में एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान क्रैश हो गया है, जिसमें चालक दल सहित लगभग पचास लोग सवार थे. विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा तक उड़ान भर रहा था. चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में ये हादसा हो गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान का संपर्क उड़ान के दौरान अचानक टूट गया था, जिसके बाद क्रैश की पुष्टि हुई है.