खेलते-खेलते पालतू कुत्ते ने किया ऐसा वार, अस्पताल पहुंच गई महिला; लाइफ सपोर्ट पर बीते कई हफ्ते

महिला की मानें तो उसे कई सप्ताह तक लाइफ सपोर्ट पर रहना पड़ा. इस दौरान उसके परिजनों को काफी परेशानी हई. फिलहाल वो ठीक है और घर वापस लौट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
(प्रतिकात्मक तस्वीर)

आपके आस पास कई लोग ऐसे होंगे जो कुत्ते पालने के शौकीन होंगे. उन्हें अपने पालतू कुत्तों के साथ खेलना, घूमना और समय बिताना काफी पसंद होगा. लेकिन कई बार उनकी ये आदत उनके लिए आफत बन जाती है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका में सामने आया है, जहां खेलने के दौरान पालतू कुत्ते के ठुड्डी काटने के बाद महिला को कई दिनों तक वेटिंलेटर पर रहना पड़ा. इंडिपेंडेंट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबित एरिन स्टीवेन्सन घर की यार्ड में अपने स्टैफोर्डशायर बुल टेरियर नस्ल के पालतू कुत्ते के साथ खेल रही थी. 

इसी दौरान उसका पांच वर्षीय कुत्ता दौड़कर आया और खेल खेल में उसे ठुड्डी के पास काट लिया. कुत्ते का कैनाइन (वो दांत जिसका इस्तेमाल मांसाहारी जानवर मांस चीरने के लिए करते हैं) महिला की ठुड्डी में चुभ गया. हालांकि, उस वक्त उसे कोई परेशानी महसूस नहीं हुई. लेकिन तीन दिनों बाद जब वो सवेरे उठी तो उसे महसूस हुआ कि वो कुछ निगल नहीं पा रही है, जिसके बाद वो अस्पताल गई. वहां डॉक्टर उसे देखकर हैरान रह गए. वे भी समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर महिला को हुआ क्या है. 

रिपोर्ट के अनुसार, काफी देर तक परीक्षण के बाद डॉक्टर ये समझ पाए कि कुत्ते के दांत ने महिला की ठुड्डी को तोड़ दिया था, जिस कारण उसके जबड़े में गंभीर फोड़ा हो गया था. इस कारण उसके चेहरे और गर्दन में इतनी सूजन आ गई था कि वे चिंतित हो गए कि कहीं उसका विंड पाइप ना कॉलैप्स कर जाए. स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लाइफ सपोर्ट पर रखने और इंटुबैट करने का फैसला किया ताकि वह सांस ले सके.

महिला की मानें तो उसे कई सप्ताह तक लाइफ सपोर्ट पर रहना पड़ा. इस दौरान उसके परिजनों को काफी परेशानी हई. फिलहाल वो ठीक है और घर वापस लौट गई है. लेकिन सर्जरी के बाद वो अपना मुंह पूरी तरह नहीं खोल पा रही है. 

यह भी पढ़ें - 

संवाद के जरिए धार्मिक स्थलों पर अनावश्यक रूप से लगे लाउडस्पीकरों को हटाने में मिली सफलता : बोले CM योगी

वाराणसी पहुंचे कंगना और अर्जुन रामपाल, मणिकर्णिका घाट पर रिलीज किया धाकड़ फिल्म का सॉन्ग

Video: सुर्खियों में बिहार का 11 साल का बेबाक और बहादुर सोनू, NDTV के साथ की ख़ास बातचीत

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: राजनीतिक पार्टियों का 'MEME' Game, क्या सोचते हैं युवा? | Yuva Sabha
Topics mentioned in this article