पेरू में सोने की खदान में आग लगने से 27 लोगों की मौत

सरकारी वकील ने कहा कि शवों को निकालने से पहले बचाव दल खदान को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि उसमें प्रवेश कर सकें और शवों को निकाल सकें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पेरू लैटिन अमेरिका में सोने का सबसे बड़ा उत्पादक.

दक्षिणी पेरू में एक सोने की खदान में आग लगने से कम से कम 27 श्रमिकों की मौत हो गई है. ये हादसा अरेक्विपा क्षेत्र (Arequipa region) में ला एस्पेरांज़ा 1 खदान (La Esperanza 1 mine) के अंदर हुआ है. अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी. पुलिस और सरकारी वकील के कार्यालय ने पुष्टि की कि आग खदान के अंदर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. सरकारी वकील गियोवन्नी माटोस ने चैनल एन टेलीविजन को बताया कि "खदान के अंदर 27 मृत लोग थे.""

इससे पहले स्थानीय मीडिया में आग लगे की वजह विस्फोट बताई जा रही थी. कहा जा रहा था कि क्षेत्रीय राजधानी अरेक्विपा शहर से 10 घंटे की दूरी पर सुदूर कोंडेसुयोस प्रांत में खदान में विस्फोट के बाद आग लगी है. आग लगने के समय पीड़ित जमीन से 100 मीटर नीचे थे.

सरकारी वकील ने कहा कि शवों को निकालने से पहले बचाव दल खदान को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि उसमें प्रवेश कर सकें और शवों को निकाल सकें.

आग लगने के समय खदान में कितने लोग थे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही किसी के जीवित बचने की भी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. यानाक्विहुआ (Yanaquihua) के मेयर जेम्स कैसक्विनो (James Casquino) ने एंडीना (Andina) समाचार एजेंसी को बताया कि ज्यादातर श्रमिकों दम घुटने और जलने से मरे होंगे.

यह घटना पेरू में हाल के वर्षों में हुई सबसे बड़ी खनन दुर्घटनाओं में से एक है. बता दें पेरू लैटिन अमेरिका में सोने का सबसे बड़ा उत्पादक.

ह भी पढ़ें -
-- सिर्फ कंपनियों की संख्या बढ़ाकर बीमा की पहुंच नहीं बढ़ाई जा सकती: एआईआईईए
-- विहिप और बजरंग दल नौ मई को पूरे देश में ‘हनुमान चालीसा' पाठ का आयोजन करेंगे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?
Topics mentioned in this article