पाकिस्तान में खलबली, रक्षा मंत्री बोले- भारत कभी भी कर सकता है हमला, सेना अर्लट पर

India Pakistan Tensions: पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से आतंकियों के खिलाफ शुरू हुए अभियान को लेकर पाकिस्तान में खलबली मची है. इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत किसी भी समय हमला कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ.

India Pakistan Tensions: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान का संबंध दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है. दोनों देशों के बीच तनातनी जारी है. भारत आतंकी हमले के दोषियों की तलाश में पूरी ताकत से लगा है. दूसरी ओर पाकिस्तान इस हमले में अपना हाथ नहीं होने की बात कह रहा है. भारत के एक्शन पर पाकिस्तान में खलबली मची है. इस बीच सोमवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि भारत कभी हमला कर सकता है. ऐसे में सेना को पूरी तरह से तैयार रखा गया है.

रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि पिछले सप्ताह कश्मीर में सैलानियों पर हुए हमले के बाद दोनों परमाणु-सशस्त्र राष्ट्रों के बीच तनाव बढ़ गया है.

हमने अपनी सेना को किया मजबूतः पाक रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने इस्लामाबाद स्थित अपने कार्यालय में रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में बताया, "हमने अपनी सेना को मजबूत किया है, क्योंकि अभी के समय में यह जरूरी हो गया है. ऐसी स्थिति में कुछ रणनीतिक निर्णय लिए जाने हैं, इसलिए वे निर्णय लिए गए हैं."

परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर क्या बोले पाक रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क है और वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब "हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा." मालूम हो कि इससे पहले पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की जांच में चीन और रूस को शामिल किए जाने की मांग की थी. 
 

Advertisement

खबर अपडेट की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack VIRAL VIDEO: गोली लगते ही गिर रहे थे लोग... पहलगाम हमले का सबसे खौफनाक वीडियो सामने