3 मार्च को चुना जाएगा पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ हैं प्रबल दावेदार

पीएमएल-एन ने प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ के नाम की घोषणा की है, जिन्हें पीपीपी, एमक्यूएम-पी और अन्य दलों का समर्थन प्राप्त है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएमएल-एन ने 72 वर्षीय शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुआ था आम चुनाव
पीएमएल-एन ने शहबाज शरीफ को PM पद के लिए नामित किया है
इमरान खान की पार्टी ने उमर अयूब खान को नामित किया है
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (एनए) के सचिवालय ने बृहस्पतिवार को देश के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता शहबाज शरीफ को रविवार को होने वाले निर्वाचन के मद्देनजर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. नेशनल असेंबली सचिवालय के अनुसार उम्मीदवार शनिवार अपराह्न दो बजे तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच उसी दिन पूरी कर ली जायेगी. प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया नवनिर्वाचित सांसदों को सौंपी गई है.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 72 वर्षीय शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है. जबकि उमर अयूब खान जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के उम्मीदवार हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन को देश में आठ फरवरी को हुए चुनाव के बाद गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का समर्थन मिला है.

Advertisement

शहबाज शरीफ को पीपीपी के अलावा एमक्यूएम-पी और अन्य दलों का समर्थन प्राप्त है. 

आम चुनाव में पीटीआई पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली की सर्वाधिक 93 सीट जीती थी. पीएमएल-एन ने 75 और पीपीपी को 54 सीट पर जीत मिली थी. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के खाते में 17 सीट आई थीं.

Advertisement

पाकिस्तान के नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा नेशनल असेंबली का सत्र बुलाए जाने के बाद देश के नवनिर्वाचित सांसदों ने बृहस्पतिवार को शपथ ली थी. इस दौरान चुनाव में बड़े पैमाने पर मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था.  इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित सांसदों द्वारा आम चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ नारे लगाए जाने के बीच अशरफ ने नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India के पलटवार से बौखलाया Pakistan, LOC पर कर रहा है जबरदस्त Firing, मिल रहा मुंहतोड़ जवाब|BREAKING