Pahalgam Terror Attack के बाद झूठ फैला रही पाकिस्तानी मीडिया, जानिए क्या चल रहा

Pahalgam Terror Attack: लगता है पाकिस्तान भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को भूल गया है. अगर उन्हें भारत के बमों की ताकत का अहसास होता है. तो इस तरह की हेडलाइंस लिखने से पहले इनके हाथ कांप जाते. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Pahalgam Terror Attack: आतंक को पालने वाला पाकिस्तान अब पहलगाम आतंकी हमले को लेकर झूठा प्रोपैगेंडा फैला रहा है. पाकिस्तान की मीडिया के जरिए भी झूठ फैलाया जा रहा है और किसी भी तरह से पाकिस्तान अब उल्टा भारत को ही कठघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इतिहास गवाह है कि भारत में जब-जब कोई आतंकी हमला हुआ है, उसमें पाकिस्तान का हाथ ही सामने आया है. और सच्चाई ये भी है पाकिस्तान ने जब भी भारत से पंगा लेने की कोशिश की, उसे मुंह की खानी पड़ी है.

पाकिस्तान का Samaa TV पर जमकर झूठ परोसा जा रहा है. यहां उल्टा भारत पर ही सवाल उठाने की कोशिश की जा रही है. पाकिस्तान की खोखली मीडिया इसे false flag operation बता रही है. अब आपको पाकिस्तान के सबसे मशहूर न्यूज चैनल्स में से GEO NEWS की Fake पत्रकारिता बताते हैं. Geo News के यूट्यूब चैनल का हेडलाइन टाइटल पढ़िए. 

28 Tourists Killed in Pahalgam! Indian Propaganda Blames Pakistan - Geo News

अब सवाल उठता है कि Geo News वालों की पत्रकारिता का कोई दीन ईमान धर्म कुछ बचा है या नहीं. आतंक को पालने वाला देश आप लोगों का है. भारत की गोलियों से छुपने के लिए आतंकी आपके यहां बिल बनाते हैं और आप बातें Indian Propaganda की करते हो. अब जब भारत की तरफ से आपको करारा जवाब मिलेगा तो आपकी बोलती बंद हो जाएगी. 

Advertisement

अब आप झूठ की दुकान चलाने वाले पाकिस्तान के एक और न्यूज चैनल ARY की हेडलाइन का Title देखिए. इसमें भारत को गीदड़भभकी देने की कोशिश की गई है. इनकी हेडलाइन का टाइटल है... 

Advertisement

"You Fire One Missile, We'll Fire Fifty" – Defense Analysts Warn India

लगता है पाकिस्तान भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को भूल गया है. अगर उन्हें भारत के बमों की ताकत का अहसास होता है. तो इस तरह की हेडलाइंस लिखने से पहले इनके हाथ कांप जाते. 

Advertisement

तो ये थी पाकिस्तान के मीडिया चैनलों में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चल रही झूठी खबरें. आपको बता दें कि भारत इस वक्त आतंकियों को ठिकाने लगाने की प्लानिंग कर रहा है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख अलग-अलग मीटिंग कर रहे हैं. औऱ आतंकियों को जहन्नुम भेजने की तैयारी चल रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कुछ बड़ा होगा! देर रात पहलगाम में Weapons लेकर क्यों पहुंची Indian Army?