पाकिस्तान: बलूचिस्तान में नहीं थम रहा हमलों का सिलसिला, 4 पुलिसकर्मियों की हत्या

हाल ही में बलूचिस्तान के कलात जिले के मंगोचर इलाके में अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने चार मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हमले के बाद हमलावर मौके से भागने में सफल रहे.
नुश्की:

बलूचिस्तान के नुश्की जिले में हुए हमले में कम से कम चार पुलिसकर्मी मारे गए. एआरवाई न्यूज ने शनिवार को ये जानकारी दी. जिला अधिकारियों के अनुसार गोलीबारी की घटना ग़रीबाबाद इलाके में हुई, जहां अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने पुलिस गश्ती वैन पर गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप चार सुरक्षाकर्मी मारे गए. हमलावर मौके से भागने में सफल रहे. सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए जानमाल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया.

एक बयान में मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने का बात कही. बुगती ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया और दोहराया कि बलूचिस्तान में शांति एवं विकास प्रक्रिया को बाधित करने के ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे हमलों के पीछे के आतंकवादियों को प्रांत में कोई शरण नहीं मिलेगी.

हाल ही में बलूचिस्तान के कलात जिले के मंगोचर इलाके में अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने चार मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रिपोर्टों के अनुसार, पीड़ितों की पहचान जीशान, खालिद, दिलावर हुसैन और मुहम्मद अमीन के रूप में हुई है और सभी पंजाब के सादिकाबाद के रहने वाले हैं. एआरवाई न्यूज के अनुसार, इफ्तार के समय मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लोगों ने उन पर हमला किया. बताया जाता है कि पीड़ित एक स्थानीय भूस्वामी के लिए ट्यूबवेल खोद रहे थे.

Advertisement

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने अज्ञात बंदूकधारियों ने बरखान जिले में एक यात्री बस से पंजाब जा रहे सात लोगों को उतारकर उनकी हत्या कर दी थी. बलूचिस्तान में पंजाब से आने वाले लोगों को निशाना बनाकर हमलों की बाढ़ आ गई है. डॉन के अनुसार, अप्रैल 2024 में दो अलग-अलग घटनाओं में नोश्की के पास एक बस से जबरन उतारकर नौ लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि केच में पंजाब के दो मजदूरों को गोली मार दी गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लेबनान में इजरायल के हवाई हमलों में 6 की मौत, 28 घायल

Featured Video Of The Day
CSK vs RCB: Bengaluru ने 17 साल बाद खत्म किया Chepauk में जीत का सूखा, Chennai को 50 रनों से हराया