Pakistan Crisis Live Updates: पाक प्रधानमंत्री इमरान खान आज रात इस्लामाबाद में विशाल विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग करने और आम चुनाव कराने के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने प्रारंभिक बहस के बाद सुनवाई मंगलवार दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी. दरअसल, पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ वहां की संसद नेशनल असेंबली में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और संसद भंग करने का मामला अब अदालती चौखट पर पहुंच गया है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में इस पूरे मामले पर आज सुनवाई हुई. इस बीच, पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से "इमरान खान के तख्तापलट को रोकने" और पाकिस्तान में "राजनीतिक संकट को दूर करने के लिए एक पूर्ण अदालत की पीठ" बनाने का आग्रह किया. उधर, पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान और निवर्तमान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को पत्र लिखकर संविधान के अनुच्छेद 224-ए (1) के तहत कार्यवाहक प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए उपयुक्त व्यक्तियों के नामों का प्रस्ताव मांगा है.
बता दें कि पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को पाक संसद में वोटिंग होनी थी, लेकिन इसे विदेशी साजिश बताकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. इसके बाद संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई.पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट बार के अध्यक्ष अहसान भून ने कहा कि प्रधानमंत्री और उपाध्यक्ष की कार्रवाई संविधान के खिलाफ है और ‘‘संविधान के अनुच्छेद 6 के तहत उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.'' पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने भी एक याचिका दायर कर अदालत से नेशनल असेंबली भंग करने के साथ-साथ उपाध्यक्ष के फैसले को असंवैधानिक घोषित करने का अनुरोध किया है.
विपक्ष इसे संविधान का उल्लंघन बताते हुए इसका पुरजोर विरोध कर रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को कहा कि देश के खिलाफ ‘साजिश' में शामिल प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य लोग घोर राजद्रोह के दोषी हैं और इनके खिलाफ संविधान के उल्लंघन का मामला चलाया जाना चाहिये.
Here are the Live updates on Pakistan Crisis:
पाकिस्तान (Pakistan) के नेता इमरान खान (Imran Khan) ने सोमवार को पूर्व चीफ जस्टिस गुलज़ार अहमद (former Chief Justice Gulzar Ahmed) को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर नामित किया है. पाकिस्तान में जब तक कोई कार्यवाहक प्रधानमंत्री नहीं बन जाता तब तक इमरान खान ही इस पद पर बने रहेंगे.
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग करने और आम चुनाव कराने के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने प्रारंभिक बहस के बाद सुनवाई मंगलवार दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को कहा कि देश के खिलाफ 'साजिश' में शामिल प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य लोग घोर राजद्रोह के दोषी हैं और इनके खिलाफ संविधान के उल्लंघन का मामला चलाया जाना चाहिये. पूर्व प्रधानमंत्री का यह बयान तब आया जब राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद (नेशनल असेंबली) को भंग करने के इमरान की सलाह को मंजूरी दे दी है. अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर संकट से जूझ रहे प्रधानमंत्री ने यह विवादित सिफारिश की थी.
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद संसद भंग करने का मामला अदालत की ओर रुख कर गया है.