Pakistan में PM Imran Khan के पास इस्तीफे के लिए 24 घंटे! 'अविश्वास प्रस्ताव' से पहले विपक्ष हमलावर

पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को "कठपुतली" बताते हुए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा कि इमरान खान ही देश के आर्थिक संकट के लिए ज़िम्मेदार है. आम आदमी को महंगाई की सुनामी का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Pakistan में विपक्ष ने इमरान खान को इस्तीफे के लिए 24 घंटे का समय दिया
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) की कुर्सी खतरे में है. विपक्षी दल, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को इस्तीफा देने और नेशनल असेंबली भंग करने  के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. स्थानीय मीडिया की ख़बरों में बताया गया है कि  बिलावल भुट्टो ने इमरान खान से अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता बाहर होने के लिए तैयार रहने को भी कहा है. द न्यूज इंटरनेशनल की ख़बरों के अनुसार, लालामुसा में अवामी मार्च में लोगों को संबोधित करते हुए बिलावल ने सोमवार को कहा, "इमरान खान के साथ-साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार को सभी लोकतांत्रिक तरीकों से सत्ता से भगाएंगे."

पीपीपी नेता ने कहा कि सिलेक्टेड (यानि प्रधानमंत्री इमरान खान) इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को गाली देना और उन्हें नाम देना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें:- "हम आपके गुलाम हैं क्या?" पश्चिमी देशों के 22 राजदूतों की संयुक्त चिट्ठी पर भड़के पाक PM इमरान खान 

Advertisement

इमरान खान सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बीच कथित सांठगांठ का जिक्र करते हुए बिलावल ने कहा कि देश ने सरकार की आर्थिक नीतियों को खारिज कर दिया है और लोग 'पीटीआईएमएफ' (पीटीआई+आईएमएफ) का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

देश में आर्थिक संकट के लिए "कठपुतली" प्रधान मंत्री को दोषी ठहराते हुए, बिलावल जरदारी ने कहा कि आम आदमी महंगाई की सुनामी में डूब रहा है..

Advertisement

पीपीपी नेता ने कहा कि इमरान खान सरकार ने क़र्ज़ लेने के लिए भीख मांगी और यह रुपया पहले लिए गए क़र्ज़  से तीन गुना ज़्यादा है.  बिलावल ने कहा कि लोग अब इमरान खान की भरी ग़लतियों का बोझ नहीं उठा सकते हैं. 

Advertisement

 पाकिस्तान के गंभीर आर्थिक संकट से जूझने की ख़बरों के बीच विपक्षी दलों ने इमरान खान सरकार द्वारा घोषित राहत को नाकाफ़ी बताया है। विपक्षी दल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर लगातार दबाव बना रहे हैं..

विपक्षी दल अम्न मुटाव को किनारे कर प्रधान मंत्री इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं।  हालांकि, इमरान खान ने  भरोसा जताया कि विपक्षी दलों का अविश्वास प्रस्ताव गिर जायेगा  और इमरान ने कहा कि इसके विफल होने के बाद विपक्ष को कड़े परिणाम भुगतने होंगे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: महायुति ने दिखाई 'महा-पावर', NDA की 'सुनामी' में उड़ गया MVA