पाकिस्तान : पेट्रोल की कीमतों में "सबसे बड़ा उछाल", इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ

भारत (India) अमेरिका (US) का रणनीतिक साझेदार है लेकिन भारत (India) रूस (Russia) से सस्ता तेल खरीद कर 25 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर तेल की कीमतें कम की हैं:- इमरान खान (Imran Khan)

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तान में इमरान खान ने मौजूदा शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने बृहस्पतिवार को पेट्रोलियम उत्पादों (Petroleum Prices)  की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. यह मूल्यवृद्धि आधी रात से लागू हो गई .इसके बाद पेट्रोल 179.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल 174.15 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन 155.95 रुपये प्रति लीटर मिले रहा है. वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने यहां एक प्रेस वार्ता में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि नई कीमतें आधी रात से लागू हो जाएंगी. इससे एक दिन पहले कतर (Qatar) में पाकिस्तान सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच आर्थिक सहायता को लेकर हुई बातचीत बेनतीजा रही थी.

इस बीच एक बार फिर से भारत (India) की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) को घेरा.  

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार की आलोचना करते हुए कहा, " यह एक संवेदनाहीन सरकार है". पाकिस्तान की पूर्व तकरीक-ए इंसाफ ( PTI) की सरकार ने रूस से 30%  सस्ता तेल खरीदने की डील कर बात की थी लेकिन मौजूद शहबाज़ सरकार इसे लेकर आगे नहीं बढ़ी है.  

Advertisement

साथ ही उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत अमेरिका का रणनीतिक साझेदार है लेकिन भारत रूस से सस्ता तेल खरीद कर 25 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर तेल की कीमतें कम की हैं.

Advertisement

इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, " देश ने आयातित सरकार की कीमत चुकानी शुरु कर दी है. देश में पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में 20% या कहें कि 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. यह हमारे देश के इतिहास में तेल की दामों में सबसे बड़ा उछाल है. यह असक्षम और असंवेदनशील सरकार रूस से 30% सस्ता तेल खरीदने की हमारी डील पर काम नहीं कर रही है."

Advertisement

इमरान खान अपने को पद से हटाने के पीछे अमेरिकी साज़िश को दोष देते हैं. 

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, इससे अलग भारत जो कि अमेरिका का रणनीतिक साझेदार है वो रूस से सस्ता तेल खरीद कर ईंधन के दाम घटाने में कामयाब रहा है. हमारे देश में अब महंगाई और बढ़ने वाली है" 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article