पाकिस्तान में PPP ने 6 में से 4 सीटों पर सीनेट उपचुनाव जीता, यूसुफ रजा गिलानी बड़े अंतर से जीते

पीपीपी उम्मीदवार यूसुफ रजा गिलानी को 204 वोटों के साथ विजेता घोषित किया गया, जबकि सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के चौधरी इलियास मेहरबान ने 88 वोट हासिल किए और उपविजेता रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बलूचिस्तान में पीपीपी के मीर अब्दुल कुदुस बिजेंजो ने 23 वोटों से जीत हासिल की...
इस्लामाबाद:

पाकिस्‍तान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने गुरुवार को छह खाली सीनेट सीटों में से चार के लिए उपचुनाव में जीत हासिल की. यहां पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने अन्य छोटी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाई है. एआरवाई न्यूज ने बताया कि नेशनल असेंबली हॉल में हुआ मतदान इस्लामाबाद की एक खाली सीनेट सीट पर केंद्रित था. खबर के अनुसार, पीपीपी उम्मीदवार यूसुफ रजा गिलानी को 204 वोटों के साथ विजेता घोषित किया गया, जबकि सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के चौधरी इलियास मेहरबान ने 88 वोट हासिल किए और उपविजेता रहे.

सिंध विधानसभा में पीपीपी उम्मीदवार जाम सैफुल्लाह धारिजो और असलम अब्रो को क्रमशः 58 और 57 वोटों के साथ विजेता घोषित किया गया. विपक्षी एसआईसी के नजीरुल्लाह और शाजिया सोहेल को चार-चार वोट मिले. पीपीपी से 116 और एसआईसी से आठ सहित 124 एमपीए ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया. एआरवाई न्यूज के मुताबिक, पीपीपी के निसार अहमद खुहरो और जाम मेहताब दहर के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं.

बलूचिस्तान में पीपीपी के मीर अब्दुल कुदुस बिजेंजो ने 23 वोटों से जीत हासिल की, जबकि जेयूआई-एफ के अब्दुल शकूर खान घाईबाई और पीएमएल-एन के मीर दोस्तैन डोमकी को भी सीनेट की खाली सीटों पर विजेता घोषित किया गया.

Advertisement

48 सीनेट सीटों पर चुनाव की घोषणा

इस बीच पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने 48 खाली सीनेट सीटों पर चुनाव के कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है. तय कार्यक्रम के मुताबिक, अगले महीने की दो तारीख को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. उम्मीदवार आगामी शनिवार तक रिटर्निंग अधिकारियों के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच के लिए इस महीने की 19 तारीख तय की गई है. इस महीने की 26 तारीख को उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी की जाएगी और उम्मीदवार इस महीने की 27 तारीख तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. इस महीने की 11 तारीख को मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ये सीटें खाली हो गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

Featured Video Of The Day
HMPV Virus Cases in India: कितना खतरनाक है HMPV वायरस? Experts से समझिए HMPV की ABCD