भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपने लक्ष्य पूरे होने के बाद पाकिस्तान के साथ भले सीजफायर पर सहमति जता दी है लेकिन पड़ोसी मुल्क की फजीहत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. उसके कर्म ही ऐसे हैं कि उसकी पूरी दुनिया में जगहंसाई हो रही है. अब ऑस्ट्रेलिया के मीडिया- स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ाया. उसने यूट्यूब पर डाले अपने एक वीडियो रिपोर्ट में सीधे-सीधे कहा कि भारत की तीनों सेना के प्रेस कॉन्फ्रेंस की नकल करते हुए पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस तो कर ली लेकिन उसकी तरह सबूत और विजुअल के साथ अपने दावों को साबित नहीं कर सका.
इस वीडियो रिपोर्ट में कहा गया है, “पाकिस्तान आर्मी ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की वो भारत की तरफ से किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस की नकल थी. लेकिन पाकिस्तान ने अपने दावों को साबित करने के लिए न तो कोई पावरफुल विजुअल (वीडियो) दिखाए और न कोई सबूत पेश किया. पाकिस्तान के अधिकारियों ने बस उन कथित स्पॉट का नाम दोहराया जहां उन्होंने कथित तौर पर अटैक किया था.”
स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया ने फिर उन ट्वीट को दिखाया जिसमें लोग पाकिस्तान के प्रेस कॉन्फ्रेंस की आलोचना कर रहे थे. उनका कहना था कि नकल में भी अक्ल चाहिए जो पाकिस्तान की तरफ से नहीं दिखाया गया. उसने भारत की तर्ज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस तो की लेकिन उसकी तरह सबूत के साथ अपने दावों को साबित नहीं किया. इस मीडिया हाउस ने कहा कि पाकिस्तान अभी भी अपने दावों को साबित करने के लिए सोशल मीडिया से सामने आए विजुअल्स पर ही निर्भर है. पाकिस्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुख्ता सबूत की जगह मीडिया और सोशल मीडिया के क्लिप चलाए गए हैं. न्यूज हाउस के अनुसार एक ट्विटर यूजर ने यह भी लिखा कि पाकिस्तान आर्मी का प्रेस कॉन्फ्रेंस देखकर ऐसा लगा जैसे किसी को स्कूल प्रोजेक्ट बनाने को मिला था लेकिन उससे सही बना नहीं.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना के दिए बेइंतहा दर्द में भी 'मुस्कुरा' रहा पाकिस्तान, 'नापाक' माइंडगेम समझिए