तोशाखाना भ्रष्टाचार मामला : इमरान खान ने इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में दी चुनौती

इमरान खान की याचिका में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) दिलावर के समक्ष कार्यवाही पर तब तक रोक लगाने का अनुरोध किया गया है, जब तक कि शीर्ष अदालत द्वारा उनकी अपील पर कोई फैसला नहीं आ जाता. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इमरान खान को पिछले साल तोशाखाना मामले में अयोग्य ठहराया गया था. (फाइल)
इस्लामाबाद :

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है. याचिका में उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसमें निचली अदालत को एक हफ्ते के अंदर तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की पोषणीयता पर दोबारा विचार करने का निर्देश दिया गया है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने 10 मई को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में 70 वर्षीय खान को दोषी ठहराया था, जिन्होंने मामले की स्वीकार्यता के बारे में आपत्तियों को खारिज कर दिया था. 

खान ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के समक्ष मामले की स्वीकार्यता को चुनौती दी थी, जिसने निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया था. उच्च न्यायालय की पीठ ने कहा था कि निचली अदालत ने कमजोर आधार पर खान की याचिका खारिज कर दी थी. पीठ ने निचली अदालत से खान की याचिका को लंबित मानने को कहा. 

‘द डॉन अखबार' की खबर के मुताबिक, खान ने अपनी याचिका में दलील दी कि उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के उसी न्यायाधीश को मामला सौंपकर न्यायिक क्षेत्राधिकार संबंधी त्रुटि की है, जिसके खिलाफ एक अर्जी दाखिल करके मामले को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है. 

Advertisement

वरिष्ठ वकील ख्वाजा हैरिस अहमद के माध्यम से दायर की गई खान की याचिका में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) दिलावर के समक्ष कार्यवाही पर तब तक रोक लगाने का अनुरोध किया गया है, जब तक कि शीर्ष अदालत द्वारा उनकी अपील पर कोई फैसला नहीं आ जाता. 

Advertisement

इमरान को मिले राजकीय उपहार की बिक्री को लेकर पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने पूर्व प्रधानमंत्री को ‘झूठे बयान और गलत घोषणा' करने के लिए अयोग्य ठहरा दिया था जिसके बाद यह मामला राष्ट्रीय मुद्दा बन गया. 

Advertisement

पिछले साल 21 अक्टूबर को ईसीपी ने अनुच्छेद 63 (एक) (पी) के तहत तोशाखाना मामले में इमरान को अयोग्य ठहराया था. 

Advertisement

इमरान खान फिलहाल 140 से अधिक मामलों का सामना कर रहे हैं जिसमें आतंकवाद, हिंसा, भ्रष्टाचार और हत्या जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें :

* भारत ने पाकिस्‍तान के साथ विवाद में स्थायी मध्यस्थता अदालत के फैसले को किया खारिज
* गेमिंग ऐप धर्मांतरण मामले में कई खुलासे, आरोपी के पाकिस्‍तान से जुड़े हैं तार
* पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के लिए उसपर हो एक-दो और सर्जिकल स्‍ट्राइक : पंजाब राज्‍यपाल बनवारीलाल पुरोहित

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics, Crime Rate और Nitish Kumar के राज में पुलिस व्यव्यस्था पर क्या बोले Manoj Jha