इमरान खान ने रैली में दिखाया विदेश मंत्री एस जयशंकर का VIDEO, भारत की विदेश नीति की तारीफ की

लाहौर में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए इमरान खान ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो चलाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की सराहना की है. लाहौर में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए इमरान खान ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो चलाया. यह वीडियो स्लोवाकिया में आयोजित ब्रातिस्लावा फोरम का था. इसके साथ ही रूस से सस्ता तेल खरीदने पर अमेरिकी दबाव के सामने मजबूती से खड़े होने के लिए उनकी प्रशंसा की.

इमरान खान ने सभा में कहा, 'भारत जिसे पाकिस्तान के साथ ही आजादी मिली थी और वह अपने लोगों की जरूरत के हिसाब से अपनी विदेश नीति बना सकता है तो वे (प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ सरकार) लकीर के फकीर क्यों बने हुए हैं.'

पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कहा, 'उन्होंने (अमेरिका ने) भारत को रूस से तेल नहीं खरीदने को कहा. भारत अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है, पाकिस्तान नहीं है. आइए, देखें कि भारत के विदेश मंत्री ने क्या कहा जब अमेरिका ने उनसे रूसी तेल नहीं खरीदने के लिए कहा.' इसके बाद इमरान खान ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का वीडियो चलाया.

Pakistan में आने वाले हैं "बुरे दिन", वित्त मंत्री ने Imran Khan पर फोड़ा ठीकरा

भारत की तारीफ करते हुए इमरान खान ने कहा, 'जयशंकर उन्हें बता रहे हैं कि आप कौन हैं? जयशंकर ने कहा कि यूरोप रूस से गैस खरीद रहा है और हम इसे लोगों की जरूरत के अनुसार खरीदेंगे. यह होती है आजाद हुकूमत.' उन्होंने रूसी तेल खरीदने पर अमेरिकी दबाव के आगे झुकने के लिए शहबाज शरीफ सरकार की आलोचना भी की.

उन्होंने कहा, 'हमने सस्ता तेल खरीदने के बारे में रूस से बात की थी लेकिन इस सरकार में अमेरिकी दबाव को ना कहने का साहस नहीं है. ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं, लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. मैं इस गुलामी के खिलाफ हूं.'

"...तो Sri Lanka बन जाएगा Pakistan", पंजाब CM चुनाव में धांधली के खिलाफ Imran Khan की सरकार को चेतावनी

Advertisement

लाहौर रैली के दौरान दिखाया गया एस जयशंकर का वीडियो 3 जून का था. जब भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने पलटकर सवाल किया था, "क्या रूसी गैस खरीदना युद्ध के लिए फंडिंग नहीं है?" एस जयशंकर ने ये टिप्पणी स्लोवाकिया में हुई GLOBSEC 2022 ब्रातिस्लावा फोरम में की थी.

पाकिस्तान: इमरान खान को पीएम पद से हटाने के लिए क्या सच में हुई अमेरिकी साज़िश?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections | Waqf Bill की खिलाफत में रेल IG से VRS लेकर नूरुल होदा ने ज्वाइन की VIP पार्टी
Topics mentioned in this article