अमेरिका (US) में पाकिस्तान (Pakistan) के मनोनीत राजदूत के खिलाफ़ आवाज़ें उठनी शुरू हो गई हैं. एक अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान की तरफ से मनोनीत राजदूत पर "आंतकवाद से सहानुभूति" रखने के आरोप लगाए हैं. यह मामला राष्ट्रपति जो बाइडेन तक पहुंच गया है. अमेरिका में विपक्षी अमेरिकी पार्टी रिपब्लिकन के सांसद स्कॉट पेरी (Scott Perry) ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से पाकिस्तान के मनोनीत राजदूत मसूद खान ( Masood Khan) का राजनयिक परिचयपत्र अस्वीकार करने का आग्रह किया है. साथ ही स्कॉट पेरी ने मसूद खान को क्षेत्र में अमेरिका और भारत के हितों को कमजोर करने के लिए काम करने वाला शख्स भी करार दिया है.
उन्होंने कहा कि मसूद खान ने युवाओं को जिहादवादियों का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया है और विदेशी आतंकवादी संगठनों की प्रशंसा की है. ट्विटर पर स्कॉट पेरी का पत्र खूब शेयर किया जा रहा है.
पिछले साल अगस्त तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के “राष्ट्रपति” के तौर पर कार्य कर चुके मसूद खान को पिछले साल नवंबर में अमेरिका के लिए पाकिस्तान के राजदूत के रूप में नामित किया था. रिपब्लिकन सांसद स्कॉट पेरी ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति बाइडेन को लिखे एक पत्र में अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में खान के मनोनयन के बारे में “गंभीर चिंता” व्यक्त की थी.
उन्होंने लिखा, “(पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) इमरान खान द्वारा क्षेत्र में अमेरिका के हितों, और हमारे भारतीय सहयोगियों की सुरक्षा की अनदेखी करने वाले आतंकवाद के एक हमदर्द को नामित करने को सिर्फ निर्णय लेने की कमी और अमेरिका के लिये इस्लामाबाद की निरंतर अवमानना के तौर पर ही वर्णित किया जा सकता है."
पाकिस्तान के अख़बार डॉन के मुताबिक, अमेरिका पाकिस्तान के मनोनीत राजदूत मसूद खान की नियुक्ति को लटका रहा है. इससे इस प्रक्रिया पर विराम सा लग गया है. आम तौर पर इस पर नियुक्ति करने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्रालय को चार से छ हफ्ते का समय लगता है. मसूद ख़ान संयुक्त राष्ट्र के जेनेवा और न्यूयॉर्क दफ्तरों में भी पाकिस्तान के स्थाई प्रतिनिधि रह चुके हैं और एक समय पाकिस्तान की तरफ से चीन में राजदूत के तौर पर भी नियुक्त थे. अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद ख़ान का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है.
स्कॉट पेरी ने अपने पत्र में लिखा है, “मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मसूद खान द्वारा प्रस्तुत किसी भी राजनयिक परिचय पत्र अस्वीकार करें और पाकिस्तान सरकार द्वारा इस जिहादी को अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में स्थापित करने के किसी भी प्रयास को अस्वीकार करें.”