इमरान खान की पार्टी के 76 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामांकन पत्र मंजूर किये गये: चुनाव आयोग ने कोर्ट को बताया

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने पीटीआई पार्टी की ओर से दायर अवमानना याचिका के जवाब में कोर्ट में डेटा प्रस्तुत किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने रविवार को यहां उच्चतम न्यायालय को अवगत कराया कि आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 76 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार कर लिये गये हैं. खान फिलहाल जेल में बंद हैं. ईसीपी ने पीटीआई पार्टी की ओर से दायर उस अवमानना याचिका के जवाब में डेटा प्रस्तुत किया, जिसमें कहा गया है कि ईसीपी ने चुनाव में समान अवसर न मिलने की पार्टी की चिंताओं को दूर करने के शीर्ष अदालत के निर्देश का पालन नहीं किया था.

ईसीपी ने शीर्ष अदालत को बताया कि नेशनल असेंबली के लिए पीटीआई उम्मीदवारों के कुल 843 नामांकन पत्रों में से 598 को स्वीकार कर लिया गया, जबकि प्रांतीय असेंबली के लिए 1,777 उम्मीदवारों में से 1,398 को मंजूरी दे दी गई. ईसीपी ने कहा, “देश और प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव के लिए पीटीआई उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्वीकृति का अनुपात 76.18 प्रतिशत है.” उन्होंने कहा कि पीटीआई को अपीलीय चुनाव न्यायाधिकरण के समक्ष उम्मीदवारों की अस्वीकृति के खिलाफ अपील करने का अधिकार है.

इसमें यह भी कहा गया है कि डेटा से पता चलता है कि पीटीआई उम्मीदवारों, उनके प्रस्तावकों और अनुमोदकों को समान अवसर प्रदान किए गए थे. ईसीपी ने अदालत को यह भी बताया कि उसके अधिकारियों ने पीटीआई नेताओं से मुलाकात की और पार्टी को आश्वासन दिया कि सभी उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान किए जाएंगे. इसके बाद ईसीपी ने अदालत से पीटीआई द्वारा उसके खिलाफ दायर अवमानना याचिका को खारिज करने का अनुरोध किया. इससे पहले, शीर्ष अदालत ने 22 दिसंबर को ईसीपी को चुनाव प्रक्रिया के दौरान पीटीआई को समान अवसर न मिल पाने के बारे में पार्टी की शिकायतों पर तत्काल ध्यान देने का निर्देश दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- :

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video