Pakistan Earthquake: 5.1 तीव्रता के भूकंप से दहला पाकिस्तान, 24 घंटे में आया दूसरा झटका

अब तक दोनों भूकंपों से किसी भी तरह की जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं आई है. हालांकि, लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और वे किसी भी संभावित आफ्टरशॉक से सतर्क हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान के कई हिस्सों में रविवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया
  • भूकंप का केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था और इसकी गहराई केवल 10 किलोमीटर थी
  • शनिवार को भी अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

रविवार तड़के पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (एनएसएमसी) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था और इसकी गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर थी.

देर रात महसूस किए भूकंप के झटके

ये झटके शनिवार की रात 12:10 बजे महसूस किए गए, जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए और कलिमा तय्यबा पढ़ते रहे. भूकंप का असर खैबर पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और आस-पास के कई इलाकों में देखा गया. इसके अलावा मर्दान, मुर्री, हरिपुर, चकवाल, ताला गंग और कलर कहार तक झटके महसूस किए गए.

लोगों में डर का माहौल

झटकों के बाद 'एआरवाई न्यूज' ने जानकारी दी कि, 'लोग देर रात तक खुले आसमान के नीचे रहे, क्योंकि उन्हें आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद के झटकों) का डर था.'

पहले भी आ चुका था भूकंप

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश पर्वतीय क्षेत्र में था. इसकी गहराई 102 किलोमीटर थी. एनएसएमसी ने बताया कि, 'इस भूकंप के झटके पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के कई हिस्सों में महसूस किए गए थे.'

Advertisement

जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं

अब तक दोनों भूकंपों से किसी भी तरह की जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं आई है. हालांकि, लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और वे किसी भी संभावित आफ्टरशॉक से सतर्क हैं.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: Trump के 'Dead Economy' वाले बयान पर Top 5 AI ने दिया करारा जवाब | NDTV India