पाकिस्तान के शख्स ने वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजा ईशनिंदा का मैसेज, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में ईशनिंदा सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक मुस्लिम व्यक्ति को दोषी ठहराया और मौत की सजा सुनाई. ईशनिंदा मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है, जहां अप्रमाणित आरोप भी भीड़ और हिंसा को भड़का सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में ईशनिंदा सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक मुस्लिम व्यक्ति को दोषी ठहराया और मौत की सजा सुनाई. ईशनिंदा मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है, जहां अप्रमाणित आरोप भी भीड़ और हिंसा को भड़का सकते हैं.

सैयद मुहम्मद जीशान को शुक्रवार को पेशावर की एक अदालत ने आर्थीक अपराध निवारण अधिनियम और आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत दोषी ठहराया. अदालत के आदेश में कहा गया है, "हिरासत में सैयद ज़काउल्लाह के बेटे सैयद मुहम्मद जीशान को दोषी ठहराया गया.

जीशान, जो उत्तर-पश्चिम शहर मर्दन के निवासी हैं, पर भी 1.2 मिलियन रुपये ($ 4,300) का जुर्माना लगाया गया और कुल 23 साल की कैद की सजा दी गई. सईद के वकील इबरार हुसैन ने एएफपी को बताया कि पंजाब प्रांत के तालागंग निवासी मुहम्मद सईद ने दो साल पहले संघीय जांच एजेंसी के पास एक आवेदन दायर किया था, जिसमें जीशान पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में ईशनिंदा सामग्री पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था. 

उन्होंने कहा, "एफआईए ने जीशान के सेल फोन को जब्त कर लिया था और इसकी फोरेंसिक जांच ने उसे दोषी साबित कर दिया." जबकि ईशनिंदा पर रोक लगाने वाले पाकिस्तान के कानूनों में संभावित मौत की सजा हो सकती है, अभी तक इसे अपराध के लिए कभी लागू नहीं किया गया है. हालांकि कई मामलों में मुस्लिमों ने साथी मुसलमानों पर आरोप लगाया है, अधिकार कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि धार्मिक अल्पसंख्यकों - विशेष रूप से ईसाई - अक्सर क्रॉसफ़ायर में पकड़े जाते हैं, व्यक्तिगत स्कोर को निपटाने के लिए ईशनिंदा के आरोपों का इस्तेमाल किया जाता है.

राष्ट्रीय न्याय और शांति आयोग, पाकिस्तान में एक मानवाधिकार और कानूनी सहायता समूह के अनुसार, पिछले 20 वर्षों में 774 मुसलमानों और विभिन्न अल्पसंख्यक धार्मिक समूहों के 760 सदस्यों पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था.

ये भी पढ़ें :

भारत में 24 घंटे में 1500 से अधिक कोरोना के मामले आए सामने, पिछले 146 दिनों में सबसे अधिक
3 साल बाद कोरोना वायरस का शिकार हुईं पूजा भट्ट, फैंस को बोलीं- कोविड अभी भी आपके पास है
विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा दिल्ली यात्रा के दौरान हुए कोरोना पॉजिटिव

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra में चुनाव प्रचार खत्म, किसके वादों पर जनता जताएगी भरोसा, MVA या महायुति?