पाकिस्‍तान के कराची शहर में हमलावरों की फायरिंग में चीनी नागरिक घायल

मास्‍क पहने बाइक पर सवार दो हमलावरों ने दो चीनी नागरिकों को ले जारी कार पर फायरिंग की. यह नागरिक, शहर के नजदीक स्थित फैक्‍टरी में काम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फायरिंग में एक चीनी नागरिक की बांह में चोट आई है
कराची:

पाकिस्‍तान के कराची शहर (Pakistan's Karachi city) में बुधवार को चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए ताजा हमले में कम से कम एक चीनी व्‍यक्ति (Chinese national) घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. स्‍थानीय पुलिस ने बताया कि मास्‍क पहने बाइक पर सवार दो हमलावरों ने दो चीनी नागरिकों को ले जारी कार पर फायरिंग की. यह नागरिक, शहर के नजदीक स्थित फैक्‍टरी में काम करते हैं. इस हमले में एक शख्‍स की बांह में चोट आई है. कराची के साउदर्न डिस्ट्रिक्‍ट पुलिस  प्रमुख जावेद अकबर रियाज ने AFP को बताया, 'घायल की हालत स्थिर है. किस्‍मत से उसके शरीर के महत्‍वपूर्ण हिस्‍से में चोट नहीं आई.' चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लि झेन ने भी घटना की पुष्टि की है. उन्‍होंने कहा, 'चीन इस मामले पर नजर रखे हुए हैं और इस बारे में जांच की जा रही है.' उन्‍होंने कहा, 'यह घटना अपने आप में अकेला मामला है. हमें पूरा विश्‍वास है कि पाकिस्‍तानी पक्ष देश में चीनी नागरिकों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.'

पाकिस्तान में बम धमाके पर चीन तना! घटना में 9 चीनियों की मौत पर जांच के लिए भेज दी टीम

गौरतलब है कि फायरिंग की यह घटना उत्‍तर पश्चिम पाकिस्‍तान में चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही बस में बम विस्‍फोट के बाद सामने आई है. इस धमाके में चीन के 9 नागरिकों की मौत हो गई थी. इस धमाके में कुल 12 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी, जिनमें से नौ चीनी नागरिक थे. चीन ने इस धमाके को 'आतंकी हमला' बताया था.

Advertisement

चीन में 1000 सालों में हुई ऐसी भयानक बारिश, वायरल वीडियोज में गाड़ियां बहीं

इस बस में 40 चीनी इंजीनियर, सर्वेकर्ता और मैकेनिकल स्टाफ सफर कर रहे थे और खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में एक बांध के कन्स्ट्रक्शन साइट पर जा रहे थे. इस धमाके में मारे गए तीन अन्य लोग पाकिस्तानी नागरिक थे, वहीं करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे. पाकिस्तान ने इसी माह हुए इस धमाकेकी वजह कुछ मैकेनिकल गड़बड़ी से गैस लीक होना बताई थी, लेकिन चीन ने अब इसे बम धमाका करार दिया है. चीन के पब्लिक सिक्योरिटी मंत्री झाओ केझी ने अपने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात करने के बाद एक बयान जारी कर कहा कि 'चीन और पाकिस्तान साथ में सच सामने लाने के लिए काम करेंगे.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Srinagar, Mount Abu, Delhi समेत तमाम राज्यों में मौसमा का Triple Attack
Topics mentioned in this article