पाकिस्तान के कराची शहर में एक धारावाहिक की शूटिंग कर रहे सदस्यों पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया.
मनोरंजन उद्योग और कलाकारों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की. यह घटना कराची की घनी आबादी वाली पीआईबी कॉलोनी में जमशेद क्वाटर्स इलाके में सोमवार को हुई. जाने-माने फिल्म निर्माता नबील कुरेशी ने बताया कि 50 से 60 हथियारबंद लोगों की भीड़ एक मकान में घुसी जिसे क्रू सदस्यों ने किराये पर लिया था. उन्होंने गालीगलौज की और वहां मौजूद लोगों से हाथापायी की.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पूर्व, जुबैर नजीर शेख ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. ‘द न्यूज इंटरनेशनल' अखबार की खबर के मुताबिक, भीड़ में मौजूद लोग इलाके के निवासी थे जो अपने इलाके में शूटिंग होने देना नहीं चाहते थे.
 
ये भी पढ़ें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
														                                                        Mokama Murder Case: Bihar में जीत की ओर कौन? मोकामा कांड से कितना बदला चुनाव? | Bihar Mein Ka Ba
                                                    













