Explainer : कभी तालिबान की करता था पैरवी, अब अफगानिस्तान में क्यों मिसाइल दाग रहा पाकिस्तान?

पाकिस्तान की अफगानिस्तान से दोस्ती उसके स्वार्थ को ही दर्शाती रही है. अफगानिस्तान से रूस के जाने बाद जब वहां तालिबानी सरकार बनी, तो पाकिस्तान ने तुरंत समर्थन दे दिया. जब 9/11 का हमला हुआ और अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला कर दिया, तो पाकिस्तान अमेरिका के साथ हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan-Afghanistan Clash) एक दूसरे के सहयोगी रहे हैं. दोनों पड़ोसी हैं. अफगानिस्तान में अमेरिका की तालिबान (Taliwan) के खिलाफ मुहिम में पाकिस्तान अमेरिका का बड़ा सहयोगी रहा, लेकिन अमेरिका के बाहर निकलने के बाद अफगानिस्तान में जब से तालिबान सत्ता में आया है, तब से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव कुछ ज्यादा बढ़ गया है. हालांकि, अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान का कब्जा होने के बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वह आंतकी संगठन TTP (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) को काबू में रखेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब पाकिस्तान खुद ही एक्शन लेने लगा है. कभी दोस्त रहे दोनों मुल्क अब एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं.

दरअसल, शनिवार (16 मार्च) को पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान इलाके में आतंकी हमला हुआ था. इसमें दो फौजी अफसर मारे गए थे. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शहीदों के खून का बदला लिए जाने की बात कही थी. शनिवार को हुए हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर ग्रुप ने ली थी. इसके बाद पाकिस्तानी फौज ने कहा था कि यह ग्रुप अफगानिस्तान में पनाह लेता है और बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान में हमले करता है. 

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात, चाबहार सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में घुसकर की एयरस्ट्राइक
पाकिस्तानी सेना ने रविवार-सोमवार (17-18 मार्च) की दरमियानी रात को अफगानिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक की. पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में तालिबान के कई ठिकानों पर हमले किए. इस हमले में 3 बच्चों समेत 8 लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है. हाालंकि, पाकिस्तान ने इसे आतंक विरोधी अभियान करार दिया है. 

Advertisement

तालिबान ने भी की जवाबी कार्रवाई
वहीं, अफगानिस्तान की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. तालिबान ने उसी पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर मोर्टार दागे. इस हमले में 4 सैनिकों के घायल होने की खबर है. हालांकि, पाकिस्तान ने इसकी पुष्टि नहीं की. 

Advertisement

दोनों मुल्कों के बीच तनाव चरम पर
फिलहाल, दोनों मुल्कों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने का इल्जाम लगाया है. जबकि, तालिबान इन आरोपों से इनकार करता रहा है.

Advertisement

सभी नागरिकों को धार्मिक आजादी की गारंटी देता है हमारा संविधान : CAA को लेकर अमेरिका के बयान पर भारत

Advertisement

हम पर आरोप लगाना बंद करे पाकिस्तान- तालिबान हुकूमत
तालिबान हुकूमत के प्रवक्ता मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा- "पाकिस्तान कह रहा है कि उसने आतंकी अब्दुल्लाह शाह को निशाना बनाने के लिए हमला किया. शाह तो पाकिस्तान में रहता है. हम इन हमलों की निंदा करते हैं. हम पाकिस्तान से कहना चाहते हैं कि यह अफगानिस्तान की आजादी पर हमला है. अच्छा होगा कि पाकिस्तान अब हम पर आरोप लगाना बंद करे."

  TTP को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव में अब ये नया मोड़ देखने को मिला है. अफगानिस्तान के अंदर पाकिस्तान के हमले दोनों देशों के बीच तनाव को और ज्यादा बढ़ाएंगे. ऐसे में सवाल है कि क्या दोनों देश युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं.

TTP क्या है इससे पाकिस्तान को क्या है दिक्कत?
बात 2007 की है. पाकिस्तान में कई सारे आंतकी गुटों ने एक संगठन बनाया. इसे नाम दिया गया तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP. इसका मकसद पाकिस्तान में इस्लामी शासन लाना है. कई आतंकी घटनाओं के बाद अगस्त 2008 में पाकिस्तान ने TTP पर बैन लगा दिया था. वैसे इसकी जड़े 2000 में ही जमनी शुरू हो गई थी. 2001 में जब अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में तालिबान को बेदखल किया, तो उसके कई आतंकी पाकिस्तान भाग आए थे. 2007 में सगंठन को खड़ा करने में अफगानिस्तान से आए आतंकियों का भी हाथ था.

Exclusive : क्या अमेरिका फिलिस्तीनियों को नागरिकता देगा? CAA पर हरीश साल्वे की टिप्पणी

अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट बताती है कि TTP का मकसद पाकिस्तानी सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ आंतकी अभियान छेड़ना है और तख्तापलट करना है. TTP के नेता भी खुलेआम इसका ऐलान करते हैं.

पहले अमेरिका का दिया साथ फिर बढ़ाई तालिबान से नजदीकियां
दरअसल, पाकिस्तान की अफगानिस्तान से दोस्ती उसके स्वार्थ को ही दर्शाती रही है. अफगानिस्तान से रूस के जाने बाद जब वहां तालिबानी सरकार बनी, तो पाकिस्तान ने तुरंत समर्थन दे दिया. जब 9/11 का हमला हुआ और अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला कर दिया, तो पाकिस्तान अमेरिका के साथ हो गया. इसके बाद जब फिर से परिस्थितियां बदलीं तो पाकिस्तान को इस्लाम याद आ गया और तालिबान के सपोर्ट में खड़ा हो गया. 

तालिबान की सरकार जब 2021 में सत्ता में आई, तो पाकिस्तान के साथ जमकर दोस्ती हुई. पाकिस्तान, तालिबानी सरकार को मान्यता दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पैरवी भी करने लगा. हालांकि, यह दोस्ती ज्यादा दिनों तक चली नहीं. पहले आतंकी हमलों को लेकर दोनों देश उलझे, फिर सीमा के मुद्दे पर पाक के साथ झड़पें होने लगीं.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के अंदरूनी इलाकों में हवाई हमले किए, 3 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत

कभी दोस्त अब क्यों बने दुश्मन? 
- पाकिस्तान का आरोप है कि तालिबान आतंकी संगठन TTP को पनाह दे रहा है. हालांकि, तालिबान ने आरोपों को पूरी तरह नकारता है. तालिबान का दावा है कि किसी देश के खिलाफ आंतकी गतिविधि के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देंगे. 
-पाकिस्तान ने यही सोचकर तालिबान को सपोर्ट किया था कि भविष्य में वो जैसा कहेगा वैसा तालिबान करेगा. पाकिस्तान चाहता है अफगानिस्तान डूरंड रेखा को सीमा मानें, जिसके लिए तालिबान तैयार नहीं है. कई बार पाकिस्तान ने वहां पर बाड़ लगाने की कोशिश की है, लेकिन तालिबानी सरकार और स्थानीय लोग उसे उखाड़ कर फेंक चुके हैं. 
- अफ़गान शरणार्थियों के मुद्दे पर भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने है. पाकिस्तान ने बिना वैध कागज़ात रह रहे लाखों अफ़गानियों को मुल्क से निकाल दिया है. साल 2023 में पाकिस्तान ने ये अभियान चलाया था.


अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान भारत का नहीं था: नागर विमानन मंत्रालय

Topics mentioned in this article