PAK नेता ने इमरान सरकार पर साधा निशाना, EVM को बताया ‘बुरी और शातिर मशीन’

नेशनल असेंबली में नेता विपक्ष शरीफ ने कहा कि सरकार और उसके सहयोगी चुनावी सुधारों पर महत्वपूर्ण विधेयकों को “अवैध” करार देकर ध्वस्त करना चाहते हैं जो संसद की परंपराओं के खिलाफ है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) के नेता विपक्ष और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को “बुरी और शातिर” करार देते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली ‘फासीवादी सरकार' की ऐसी व्यवस्था लागू करने को लेकर आलोचना की जिसका मकसद अगले आम चुनावों में गड़बड़ी करना है. संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए, नेशनल असेंबली में नेता विपक्ष शरीफ ने कहा कि सरकार और उसके सहयोगी चुनावी सुधारों पर महत्वपूर्ण विधेयकों को “अवैध” करार देकर ध्वस्त करना चाहते हैं जो संसद की परंपराओं के खिलाफ है. 

पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को अपील दायर करने का अधिकार देने के लिए बनाया कानून

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष शरीफ ने कहा कि चुनावों के दौरान हमेशा गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं लेकिन यह पहली बार हो रहा है कि चुनावों से पहले गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं. ‘द नेशन' अखबार ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई को उद्धृत करते हुए कहा कि “चुनी हुई सरकार” इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) लाना चाहती है क्योंकि वह अब लोगों से मत नहीं मांग सकती.

गुजरात एटीएस ने 120 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की, तीन गिरफ्तार

ईवीएम को “ईवल एंड विशस मशीन” (बुरी और शातिर मशीन) करार देते हुए पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा अगले आम चुनावों में गड़बड़ी के अपने एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिये एक व्यवस्था लागू की जा रही है. पाकिस्तान में अगले आम चुनाव 2023 में होने हैं. ‘द फ्राइडे टाइम्स' ने उन्हें उद्धृत करते हुए कहा, “पाकिस्तान ने कभी ऐसी फासीवादी सरकार नहीं देखी…इन चोरों से पारदर्शी चुनाव कराने की उम्मीद कैसे की जा सकती है?”

Advertisement

'अवैध कब्जा छोड़ें' : पाक के कश्मीर राग पर भारत ने दिया तगड़ा जवाब

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law: वक्फ पर कानूनी लड़ाई सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं? | Muqabla | NDTV India
Topics mentioned in this article