इजरायल लेबनान पर हवाई हमलों के साथ जमीनी हमले भी कर रहा है.
यरुशलम:
Israel-Lebanon Conflict: इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसके बलों ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया. लेबनान में घुसकर चार दिनों तक की गई जमीनी कार्रवाई के दौरान 2,000 से अधिक ठिकानों पर हमले किए गए हैं.
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा है कि, "2,000 से अधिक सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए हैं." इनमे आतंकवादियों, सेना की इमारतें और हथियारों को निशाना बनाया गया है.
Featured Video Of The Day
India की आर्थिक क्रांति, liquor industry का Sustainable Future और हमारी जिम्मेदारी














