"एक ही परिवार..." : यूके पीएम की रेस में लिज़ ट्रस हारने के बाद बोले ऋषि सुनक

सुनक ने रविवार को भी कहा था कि अगर वह कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में हार जाते हैं, तो उनका काम अगली सरकार को समर्थन देना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मार्गरेट थैचर और टेरीजा मे के बाद ट्रस (47) ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. 
लंदन:

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों से देश की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस के पीछे एकजुट होने की अपील की. सुनक ने यह अपील प्रधानमंत्री पद पर बोरिस जॉनसन का स्थान लेने के लिए हुए नेतृत्व के मुकाबले में ट्रस से पराजित होने के कुछ ही देर बाद की.

42 वर्षीय सुनक ने अपनी हार की घोषणा के तुरंत बाद ट्वीट करके उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें वोट दिया. भारतीय मूल के सुनक ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने पूरे प्रचार अभियान के दौरान कहा कि कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य एक परिवार हैं. यह सही है कि अब हम नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के पीछे एकजुट हैं, जो देश को कठिन समय में आगे बढ़ाएंगी।''

चुनाव में 82.6 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें सुनक को 60,399 मत जबकि ट्रस को 81,326 मत मिले। मतदान के लिए कंजरवेटिव पार्टी के कुल 1,72,437 सदस्य पात्र थे, वहीं, 654 मत खारिज कर दिए गए. मार्गरेट थैचर और टेरीजा मे के बाद ट्रस (47) ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. 

सुनक ने रविवार को भी कहा था कि अगर वह कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में हार जाते हैं, तो उनका काम अगली सरकार को समर्थन देना होगा. 

सुनक ने परिणाम घोषित होने से पहले ‘बीबीसी' के साथ साक्षात्कार में कहा था कि नेतृत्व के मुकाबले में ट्रस से हार होने पर वह संसद सदस्य के रूप में बने रहने और रिचमंड, यॉर्कशायर के लिए काम करना जारी रखने की योजना बना रहे हैं. 

यह भी पढ़ें -
-- VIDEO: गरीब सुना रहा था अपना दुख...मुस्कुराकर चल दिए यूपी के डिप्टी CM
-- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

Advertisement

VIDEO: योगेंद्र यादव ने SKM की कॉर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, NDTV को बताई ये वजह

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Squad Announcement: जानिए Team India में कौन हुआ शामिल, कौन बाहर
Topics mentioned in this article