Omicron की लहर हुई हल्की लेकिन BA.2 से सावधान रहने की ज़रूरत : WHO

ओमिक्रॉन (Omicron) हल्का नहीं है लेकिन डेल्टा (Delta) से कम घातक है. हम अभी भी देख रहे हैं कि ओमिक्रॉन के कई मामले अस्पताल में पहुंच रहे हैं. हम देख रहे हैं कि मृत्यू दर बढ़ी है. यह सामान्य सर्दी-जुखाम नहीं है. हमें अभी बहुत सावधान रहने की ज़रूरत है.- WHO 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
WHO ने Omicron के नए स्वरूप BA.2 वेरिएंट से बचाव की चेतावनी दी है

कोरोना (Corona) महामारी की तीसरी लहर के लिए ज़िम्मेदार ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variant) अब दुनिया भर में हल्का पड़ता जा रहा है. कई देशो अब कोरोना संक्रमण रोकने पर सख्त प्रतिबंध हटा रहे हैं. लेकिन, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक अधिकारी ने ओमिक्रॉन के बदले स्वरूपों BA.1,BA.2 पर चिंता जताई है. WHO की तरफ से ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कहा गया, "ओमिक्रॉन वायरस (Omicron Virus) बदल रहा है और अपने कई उप स्वरूप (Sub-Lineages) बना रहा है. हम इन्हें ट्रैक कर रहे हैं. अब हमारे सामने BA.1, BA.1.1, BA.2 and BA.3. हैं. यह बेहद अविश्वस्नीय है कि कैसे ओमिक्रॉन के ताजा वेरिएंट की चिंता दुनिया में डेल्टा से अधिक हो रही है."  WHO में कोविड19 टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव (Maria Van Kerkhove)ने गुरुवार को एक ब्रीफिंग में यह जानकारी दी. 

ट्विटर पर वीडियो में कहा गया है, "अधिकतर सीक्वेंस BA.1. उप स्वरूप (sub-lineage) के मिल रहे हैं लेकिन हमें  BA.2 के सीक्वेंस के मामले भी तेजी से मिल रहे हैं." गौरतलब है कि कोरोना टेस्टिंग के दौरान कोविड के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाती है. वहां से पता चलता है कि किस सीक्वेंस के कोविड के कारण संक्रमण हुआ.  BA.1. ओमिक्रॉन को कहा जाता है. 

 WHO ने बताया है कि कोरोना (Covid19) से पिछले हफ्ते दुनियाभर में 75,000  मौतें हुई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के उप-स्वरूप  BA.2 के बारे में दुनिया को चेताया. जारी किए गए वीडियो में कहा गया है कि  BA.2 दूसरे कोरोना उप-स्वरूपों की तुलना में तेज़ी से फैलता है. केरखोव ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं है कि BA.1 से ज़्यादा  BA.2 घातक है. लेकिन हम निगरानी कर रहे हैं.  

आखिर में WHO की अधिकारी ने कहा कि ओमिक्रॉन हल्का नहीं है लेकिन डेल्टा से कम घातक है. केरखोव ने कहा, "हम अभी भी देख रहे हैं कि ओमिक्रॉन के कई मामले अस्पताल में पहुंच रहे हैं. हम देख रहे हैं कि मृत्यू दर बढ़ी है. यह सामान्य सर्दी-जुखाम नहीं है. हमें अभी बहुत सावधान रहने की ज़रूरत है." 

WHO के अनुसार दुनिया भर में दर्ज हो रहे कोरोना के नए ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों में करीब हर पांच में से एक   BA.2 का संक्रमण है. 

Featured Video Of The Day
Dogs Attack: Ghaziabad और Karnataka से कुत्तों के हमलों की दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं।
Topics mentioned in this article