एस्ट्राजेनेका टीके की तीसरी खुराक ओमिक्रॉन के खिलाफ प्रभावी: अध्ययन

एस्ट्राजेनेका में बायोफार्मास्यूटिकल्स आरएंडडी के कार्यकारी उपाध्यक्ष सर एम पैंगोलाज ने कहा, ‘‘वैक्सजेवरिया ने दुनियाभर में लाखों लोगों को कोविड-19 से बचाया है और ये आंकड़े दिखाते हैं कि तीसरी खुराक के तौर पर इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. तब भी, जब इसे अन्य टीकों के बाद दिया गया हो.''

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ओमिक्रॉन के खिलाफ़ एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन वैक्सजेवरिया के नतीजे उत्साहवर्धक हैं
लंदन:

कोविड-19 (Covid19) के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के खिलाफ लड़ाई में एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की तरफ से एक अच्छी ख़बर आई है. एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन (Vaccine)  वैक्सजेवरिया (Vaxzevria) कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बढ़ाने में मदद कर सकती है. एंग्लो-स्वीडिश बायोफार्म कंपनी एस्ट्राजेनेका ने अपने प्रारंभिक आंकड़ों में यह बात कही है. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित और भारत में कोविशील्ड के तौर पर लगाए जा रहे टीके के जारी परीक्षण में पता चला है कि इसकी तीसरी खुराक से SARS COv2 के बीटा, डेल्टा, अल्फा और गामा वेरिएंट्स के खिलाफ़ शरीर की इम्यूनिटी में इजाफा हुआ. परीक्षण के नमूनों का अलग से विश्लेषण करने पर ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ भी एंटीबॉडी तेजी से बनने की बात सामने आई. वैक्सजेवरिया या कोई mRNA टीका लगवा चुके लोगों में परिणामों का अध्ययन किया गया.

यह भी पढ़ें: Omicron को लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की रणनीति बदली, कितना खतरनाक है संक्रमण ये पता करने की कोशिश : सूत्र

एस्ट्राजेनेका में बायोफार्मास्यूटिकल्स आरएंडडी के कार्यकारी उपाध्यक्ष सर एम पैंगोलाज ने कहा, ‘‘वैक्सजेवरिया ने दुनियाभर में लाखों लोगों को कोविड-19 से बचाया है और ये आंकड़े दिखाते हैं कि तीसरी खुराक के तौर पर इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. तब भी, जब इसे अन्य टीकों के बाद दिया गया हो.'' कोविड वैक्सीन की तीसरी खुराक को आमतौर पर बूस्टर डोज़ कहा जाता है.

Advertisement

कंपनी ने कहा कि वह तीसरी अतिरिक्त खुराक की तुरंत जरूरत को देखते हुए इन अतिरिक्त आंकड़ों को दुनियाभर के स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रदान कर रही है.

Advertisement

‘द लांसेट' के साथ प्रिप्रिंट में आये चौथे चरण के परीक्षण के परिणाम दिखाते हैं कि कोरोनावैक (सिनोवैक बायोटेक) के प्रारंभिक टीकों के बाद वैक्सजेवरिया की तीसरी खुराक से एंटीबॉडी में तेजी से वृद्धि देखी गयी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम का बदला क्या अगली सर्जिकल स्ट्राइक? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article