कोरोना ने फिर बढ़ाई अमेरिका की सिरदर्दी, Omicron के BA.2 वैरिएंट से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी

सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक न्यूयॉर्क शहर में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं. सैन डिएगो स्थित जीनोमिक्स फर्म हेलिक्स के अनुमान के अनुसार, अमेरिका में सभी कोविड मामलों में से लगभग 50% से 70% केस BA.2 के ही आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमेरिका में बढ़े ओमिक्रॉन BA.2 वेरिएंट के मामले
नई दिल्ली:

दुनिया के कई देशों में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. अब अमेरिका में ओमिक्रॉन BA.2 वेरिएंट के मामले भी बढ़ते दिख रहे हैं. सैन डिएगो स्थित जीनोमिक्स फर्म हेलिक्स (Helix)  BA.2 वेरिएंट के मामलों को देख रहा है. पहली बार ये वेरिएंट जनवरी की शुरुआत में यू.एस. में सामने आया था. तब शुरुआत में इसे पकड़ना धीमा था. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अब हेलिक्स का अनुमान है कि देश भर में 50% से 70% केस BA.2 के ही आ रहे हैं.

हेलिक्स के विज्ञान अधिकारी विल ली ने कहा कि इसकी निगरानी आवश्यक है. यूके में BA.2 मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ये ओमिक्रॉन (Omicron) स्ट्रेन से अधिक गंभीर नहीं दिख रहा है, लेकिन लोगों को फिर से संक्रमित करने की इसकी क्षमता के बारे में चिंता करना जाहिर है. यू.एस. में मामले अभी भी लगातार गिर रहे हैं, लेकिन कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित हैं कि ये गिरावट लंबे समय तक नहीं रहेगी.

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के आंकड़ों के अनुसार, पहले से ही, न्यूयॉर्क शहर में मामले बढ़ने लगे हैं, जहां देश के अन्य हिस्सों की तुलना में BA.2 मामलों की एक बड़ी हिस्सेदारी है. सीडीसी (CDC) ने अभी तक पिछले सप्ताह के लिए अपने डेटा को अपडेट नहीं किया है, मगर एजेंसी ने फरवरी की शुरुआत से प्रत्येक सप्ताह बीए.2 (BA.2) के प्रसार में लगभग दोगुना तेजी से फैलने की सूचना दी है.

ये भी पढ़ें: रूसी सेना ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर की गोलाबारी, यूक्रेन ने समर्पण से किया इंकार: 10 बड़ी बातें

हेलिक्स के अनुसार, फर्म पूरे देश में प्रतिदिन 150,000 कोविड -19 परीक्षणों की प्रक्रिया करने में सक्षम है. हेलिक्स वैज्ञानिक ली ने कहा कि हालांकि उन्हें आने वाले हफ्तों में मामलों के बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन उन्हें ओमिक्रॉन के पहले स्ट्रेन के कारण बढ़ोतरी में वृद्धि का अनुमान नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों ने पहले से ही टीकों और संक्रमणों के जरिए प्रतिरोधक क्षमता हासिल कर चुके हैं.

BA.2 से जुड़ी अब तक की 5 सबसे खास बातें-VIDEO: आज सुबह की अंतरराष्‍ट्रीय सुर्खियां: 22 मार्च, 2022

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?