ब्रिक्स के 10 देशों ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का लिया संकल्प

ब्राजील समिट में ब्रिक्स स्पीकर्स ने जॉइंट रेज़ोल्यूशन जारी कर आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का संकल्प लिया. इस महत्वपूर्ण कदम से भारत की मांग को वैश्विक समर्थन मिला है. ब्रिक्स स्पीकर्स फोरम पर भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता हाथ लगी है, जिसमें ब्रिक्स देशों ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स पार्लियामेंट्री फोरम में भारत को बड़ी सफलता मिली है. इस फोरम में ब्रिक्स देशों ने आतंकवाद के खिलाफ साझा संकल्प जारी किया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मंच पर आतंकवाद के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और द्विपक्षीय वार्ता में ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

ब्राजील समिट में ब्रिक्स स्पीकर्स ने जॉइंट रेज़ोल्यूशन जारी कर आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का संकल्प लिया. इस महत्वपूर्ण कदम से भारत की मांग को वैश्विक समर्थन मिला है. ब्रिक्स स्पीकर्स फोरम पर भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता हाथ लगी है, जिसमें ब्रिक्स देशों ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है.

ब्रिक्स देशों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इसे आपराधिक कृत्य बताया. उन्होंने आतंकवाद पर दोहरे मापदंड को अस्वीकार करते हुए कहा कि आतंकी संगठनों पर कार्रवाई जरूरी है. ब्रिक्स देशों ने संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद पर एक व्यापक सम्मेलन को शीघ्र अपनाने की अपील की. द्विपक्षीय वार्ता के दौरान ब्राजील, ईरान और तुवालू ने भी भारत का समर्थन किया और सभी देशों ने आतंकी हमले की निंदा की. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित 10 देश शामिल हैं, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई.

Featured Video Of The Day
Delhi के Pitampura में Tubata Restaurant Viral Video पर क्या बोले होटल के ओनर | Delhi News | NDTV