फिलाडेल्फिया में अप्रवासी भारतीयों ने राजस्थानी वेशभूषा में किया पीएम मोदी का स्वागत

फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वाग, मिलेट्स के पोस्टर पर ऑटोग्राफ दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका (US) पहुंचने पर अप्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एकत्रित अप्रवासी भारतीयों ने उनका स्वागत किया. उनमें शामिल अप्रवासी राजस्थानियों ने परंपरागत राजस्थानी साफे पहनकर पीएम मोदी का स्वागत किया. 

एयरपोर्ट पर मिलेट्स के पोस्टर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ऑटोग्राफ दिया. फिलाडेल्फिया में पिछले साल गणगौर महोत्सव और अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स दिवस पर कार्यक्रम हुआ था. भारतीय मंदिर (BTI) और फिलाडेल्फिया राजस्थानी मंडल (PARAM) द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन किया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स दिवस मनाया गया था.   RANA के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने मिलेट्स के पोस्टर का विमोचन किया था. न्यूयॉर्क में भारत के उप महावाणिज्यदूत डॉ वरुण जेफ भी कार्यक्रम कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्यक्रम में मिलेट्स फूड को लेकर बच्चों द्वारा जानकारियां दी गई थीं.  

पीएम मोदी ने आज फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर मिलेट्स के पोस्टर पर ऑटोग्राफ दिया.   RANA दीप महोत्सव न्यूयॉर्क 2024 के को-कन्वीनर डॉ रवि मुरारका एयरपोर्ट पर पोस्टर लेकर पहुंचे थे. 

यह भी पढ़ें -

'भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी मजबूत', PM मोदी से द्विपक्षीय वार्ता के बाद राष्ट्रपति बाइडेन

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?
Topics mentioned in this article