नॉर्थ कोरिया का दावा- अंडर वाटर न्यूक्लियर वेपन सिस्टम का किया परीक्षण

अमेरिका रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन की मदद कर रहा है. वहीं अमेरिका नॉर्थ कोरिया के ख़िलाफ़ साउथ कोरिया (North Korea South Korea) की मदद कर रहा है. ऐसे में नॉर्थ कोरिया अगर साउथ कोरिया पर हमला करता है तो अमेरिका के लिए एक और मोर्चा खुल जाएगा, उसे यहां भी अपनी ताक़त लगानी पड़ेगी.

Advertisement
Read Time: 25 mins
नॉर्थ कोरिया ने अंडर वाटर न्यूक्लियर वेपन सिस्टम के परीक्षण का दावा किया. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

नार्थ कोरिया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने अंडर वारट न्यूक्लियर वेपन सिस्टम (North Korea Under Water Nuclear Weapon System Test) यानि कि ऐसी परमाणु हथियार प्रणाली का परीक्षण किया है जो पानी के भीतर से मार करने की क्षमता रखती है. इसकी वजह बताते हुए नार्थ कोरिया ने कहा कि ऐसा अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के संयुक्त नौसैनिक अभ्यास के जवाब में किया गया है. इस अभ्यास में अमेरिका का एक ऐसा विमानवाहक पोत हिस्सा ले रहा है, जो परमाणु शक्ति से लैस है. नॉर्थ कोरिया के रक्षा मंत्रालयन ने बयान जारी कर इसे अपनी सुरक्षा के लिए ख़तरा बताया. इसी ख़तरे की आशंका को आधार बना कर कोरिया ने अपने Haeil-5-23 अंडर वाटर न्यूक्लियर वेपन सिस्टम का परीक्षण किया है, जिसे कोरिया के उत्तरी समुद्र में वह विकसित कर रहा है. कुछ जानकारों के मुताबिक़ ये सिस्टम दरअसल समुद्र के अंदर मार करने वाला ड्रोन है, जिसके ज़रिए परमाणु हमला किया जा सकता है.

Advertisement

नॉर्थ कोरिया ने अंडर वाटर न्यूक्लियर वेपन सिस्टम के परीक्षण का दावा किया है. इससे पहले वह व्हांसांग-18 मिसाइल का परीक्षण कर चुका है. ऐसे परीक्षणों से ये सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या उत्तरी कोरिया युद्ध की तैयारी कर रहा है. हाल ही में उत्तरी कोरिया ने दक्षिण कोरिया से लगी सीमा के पास लाइव फ़ायर एक्सरसाइज़ भी किया था. ये भी ग़ौर करने की बात है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने उत्तर और दक्षिण कोरिया के एकीकरण की दिशा में काम करने वाली समितियों को भंग करने का ऐलान कर दिया है, ये समितियां 1961 में बनाई गईं थीं.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान-ईरान में तनाव की वजह कौन? जानें- Jaish al-Adl ने कब-कब किया हमला

दक्षिण कोरिया को दुश्मन करार देने के बाद हमला आसान

किम जोंग ने कहा है कि एकीकरण अब किसी हाल में संभव नहीं है.कोरिया के रबड़ स्टैंप संसद सुप्रीम पीपुल्स असेंबली ने बयान जारी कर संविधान में बदलाव की भी बात की. संविधान में दक्षिण कोरिया के साथ सुलह के ज़रिए आगे बढ़ने की बात है. जिसे बदल कर दक्षिण कोरिया को दुश्मन नंबर एक घोषित करने का फ़ैसला किया गया है. संविधान में ये बदलाव अहम है, क्योंकि संवैधानिक तौर पर दक्षिण कोरिया को दुश्मन क़रार देने के बाद उस पर हमला आसान होगा. 

Advertisement

अमेरिका के लिए खुल सकता है एक और मोर्चा 

गौर करने वाली बात ये भी है कि नॉर्थ कोरिया और रूस की नज़दीकी बढ़ती जा रही है. किम जोंग उन रूस का दौरा कर चुके और अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन के प्योंगयांग दौरे की उम्मीद है. यूक्रेन से साथ युद्ध लंबा खिंच गया है और रूस को कुछ ख़ास क़िस्म के गोले बारूद की कमी पड़ रही है, उसे नॉर्थ कोरिया से हथियारों की ज़रूरत है. माना जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया नवीनतम मिसाइल भी रूस को दे रहा है.

Advertisement

अमेरिका रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन की मदद कर रहा है. वहीं अमेरिका नॉर्थ कोरिया के ख़िलाफ़ साउथ कोरिया की मदद कर रहा है. ऐसे में नॉर्थ कोरिया अगर साउथ कोरिया पर हमला करता है तो अमेरिका के लिए एक और मोर्चा खुल जाएगा, उसे यहां भी अपनी ताक़त लगानी पड़ेगी. इज़रायल-हमास जंग में अमेरिका इज़रायल के साथ खड़ा है और उसकी मदद कर रहा है. हूती के हमलों के बाद लालसागर और यमन में भी उसे मोर्चा खोलना पड़ा है.ऐसे में रूस और नार्थ कोरिया की ये सामरिक रणनीति हो सकती है कि साउथ कोरिया के खिलाफ़ मोर्चा खोल कर अमेरिका को यहां भी फंसाया जाए. 

Advertisement

चीन भी ताइवान पर मोर्चेबंदी में जुटा

ताइवान के चुनाव के बाद चीन भी ताइवान पर मोर्चेबंदी में जुटा है. ताइवान अमेरिका के सहारे ही चीन से लोहा लेता है. अगर यहां भी मोर्चा खुल गया तो एक अमेरिका कहां-कहां जाकर लड़ेगा और कहां कितनी मदद कर पाएगा, ख़ासतौर पर तब जब ख़ुद अमेरिका में इज़रायल और यूक्रेन को भारी मदद पर सवाल उठ रहे हों. यमन में हमले पर कांग्रेस की अनुमति नहीं लेने पर राष्ट्रपति जो बाइडेन को घेरा जा रहा हो, वहीं अमेरिका में चुनाव भी सिर पर हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-फाइटर जेट से लेकर पैदल सेना तक...ईरान और पाकिस्तान में कौन-सी सेना है ज्यादा शक्तिशाली

Featured Video Of The Day
Delhi Water Logging | NEET Paper Leak | सड़क से संसद तक ऐसी तस्वीरें सामने आईं | PM Modi | OM Birla