उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने शीर्ष जनरल को बर्खास्त किया, युद्ध की तैयारी का किया आह्वान

रिपोर्ट में कहा गया है कि किम ने केंद्रीय सैन्य आयोग की एक बैठक में यह टिप्पणी की, जिसमें उत्तर कोरिया के दुश्मनों को रोकने के लिए जवाबी कदमों की योजना पर चर्चा की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
सियोल:

राज्य मीडिया केसीएनए ने गुरुवार को बताया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने सेना के शीर्ष जनरल को बर्खास्त कर दिया और युद्ध की संभावना के लिए और अधिक तैयारी करने को कहा है. इन तैयारियों में हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने और सैन्य अभ्यास के विस्तार जैसे कामों का आह्वान किया गया है. 

रॉयटर्स के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि किम ने केंद्रीय सैन्य आयोग की एक बैठक में यह टिप्पणी की, जिसमें उत्तर कोरिया के दुश्मनों को रोकने के लिए जवाबी कदमों की योजना पर चर्चा की गई. हालांकि, इसका नाम नहीं बताया गया. 

केसीएनए ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि सेना के शीर्ष जनरल, जनरल स्टाफ के प्रमुख पाक सु इल की जगह लेने के लिए जनरल री योंग गिल को नामित किया गया था. यह स्पष्ट नहीं था कि री रक्षा मंत्री के रूप में अपनी भूमिका बरकरार रखेंगे या नहीं. 

यह भी पढ़ें -
-- हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो : CM योगी
-- स्वतंत्रता दिवस : भारत-पाक सीमा पर 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलायेगा BSF

Featured Video Of The Day
Dubai Tejas Plane Crash: Dubai Air Show में कैसे हुआ तेजस क्रैश? जानिए पूरी कहानी | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article