उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की 10 साल की बेटी के लाइफ स्टाइल पर उठे सवाल

किम जू ऐ घुड़सवारी में बहुत अच्छी है. किम जोंग उन इससे संतुष्ट हैं. किम जू ऐ पिछले साल नवंबर में पहली बार अपने पिता के साथ दिखी थी, जब वो इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल टेस्टिंग साइट पर पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
किम जू ऐ किम जोंग की दूसरी संतान है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कई रिपोर्ट में किम के बीमार होने का किया गया दावा.
  • तानाशाह ने अब तक नहीं किया उत्तराधिकारी का ऐलान.
  • 10 साल की बेटी को सार्वजनिक मंच पर आगे ला रहे किम.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
प्योंगयांग:

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की 10 साल की बेटी किम जू ऐ बीते कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय मीडिया में खूब चर्चा में है. हाल के दिनों में वह कई मौकों पर अपने पिता किम जोंग उन के साथ नजर आई है. अब दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी किम कि बेटी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. जासूसी एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तरफ जहां उत्तर कोरिया के नागरिक खाने की संकट का सामना कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर किम की बेटी किम जू ऐ ऐशो-आराम की जिंदगी जी रही है. वह प्योंगयांग में होमस्कूलिंग ले रही है. घुड़सवारी, स्कीइंग और तैराकी उसके शौक हैं. खाली समय में वह ये सब करती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, किम जू ऐ घुड़सवारी में बहुत अच्छी है. किम जोंग उन इससे संतुष्ट हैं. किम जू ऐ पिछले साल नवंबर में पहली बार अपने पिता के साथ दिखी थी, जब वो इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल टेस्टिंग साइट पर पहुंचे थे. पिछले महीने उन्हें सेना के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विशाल सैन्य परेड में देखा गया.

'द मेट्रो' की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जू ऐ का एक बड़ा भाई है. किम जोंग का एक और छोटा बच्चा है, जिसके लिंग में बारे में जानकारी नहीं है. किम जू ऐ पिछले साल नवंबर के बाद से अपने पिता के साथ कई सार्वजनिक मंचों पर दिखाई दी है. इससे ये भी कयास लगने शुरू हो गए कि किम जोंग उन अपनी बेटी को अपने उत्तराधिकारी के रूप में पेश कर रहा है. 

किम जोंग उन ने नहीं किया उत्तराधिकारी का ऐलान
हालांकि, दक्षिण कोरियाई सरकार ने कहा कि किम जोंग उन ने उसे अपने उत्तराधिकारी के रूप में नहीं चुना है, लेकिन अपनी बेटी को सार्वजनिक रूप से सामने लाने का ये मकसद हो सकता है कि भविष्य में उसकी संतानों में से कोई उसकी विरासत को संभालेगा.

Advertisement

किम जू ऐ कौन है?
उत्तर कोरियाई राज्य मीडिया ने सालों तक अपने तानाशाह किम जोंग उन के बच्चों का कभी जिक्र नहीं किया. हालांकि, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की जासूसी एजेंसी ने दावा किया था कि किम जोंग की पत्नी के साथ उनके तीन बच्चे हैं. इनकी उम्र 13, 10 और छह के आसपास बताई जा रही है. किम जू ऐ के अस्तित्व की एकमात्र पिछली पुष्टि एनबीए के पूर्व स्टार डेनिस रोडमैन ने की थी. उन्होंने दावा किया था कि वह 2013 में उत्तर कोरिया की यात्रा के दौरान जू ऐ से मिले थे.

Advertisement

2011 में किम जोंग उन ने संभाली थी सत्ता
बता दें कि किम के दादा की मृत्‍यु के बाद सन् 1994 में किम जोंग II ने देश का जिम्‍मा संभाला. दिसंबर 2011 में जब उनका निधन हो गया, तो उनके बेटे किम जोंग उन उन सत्‍ता में आए. किम जोंग की बेटी के नजर आने के बाद सोचा जा रहा है कि जल्‍द ही तानाशाह बेटी के हाथ में सत्‍ता सौंप सकते हैं.  मंगलवार को हुआ डिनर हाल के वर्षों का सबसे आलीशान कार्यक्रम बताया रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

उत्तर कोरिया का दावा, "अमेरिकी प्रतिबंध हमारे मिसाइल कार्यक्रम को नहीं रोक सकते"

किम जोंग उन ने पहली बार दुनिया को अपनी बेटी से कराया रूबरू, मिसाइल परीक्षण के व़क्त साथ में आईं नज़र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में युवाओं और महिलाओं को लुभाने के लिए क्या है Nitish Kumar की चुनावी चाल?
Topics mentioned in this article