किम जोंग अब नहीं सुनाएंगे भूतों की आवाज! दो दुश्मन देशों के बीच 1 साल क्यों चला ‘लाउडस्पीकर वॉर’

कट्टर दुश्मनों के बीच बढ़ते प्रोपेगैंड वॉर के हिस्से के रूप में, नॉर्थ कोरिया पिछले साल से साउथ कोरिया से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में एक डरावनी फिल्मों का साउंडट्रैक बजाता था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
किम जोंग अब नहीं सुनाएंगे भूतों की आवाज! (प्रतिकात्मक फोटो)

दो जानी दुश्मन देशों के बीच हमने गोली, बमों और टैकों की लड़ाई सुनी और देखी है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे दो देशों के बीच लाउडस्पीकर वॉर सुना है? साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया के बीच पिछले एक साल से ये लाउडस्पीकर वॉर चल रहा था और आखिरकार वो खत्म होता दिख रहा है. साउथ कोरिया की सेना ने गुरुवार, 12 जून को कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि नॉर्थ कोरिया ने बॉर्डर पर अजीब और परेशान करने वाली आवाजों को ब्रॉडकास्ट करना बंद कर दिया है. नॉर्थ कोरिया की यह नरमी उस समय आयी है जब एक दिन पहले ही साउथ कोरिया ने खुद नॉर्थ कोरिया की ओर अपने लाउडस्पीकर प्रचार को बंद कर दिया था.

नॉर्थ कोरिया बॉर्डर पर बजा रहा था भूतों की आवाज

कट्टर दुश्मनों के बीच बढ़ते प्रोपेगैंड वॉर के हिस्से के रूप में, नॉर्थ कोरिया पिछले साल से साउथ कोरिया से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में एक डरावनी फिल्मों का साउंडट्रैक बजाता था. नॉर्थ कोरिया ने इसके साथ-साथ साउथ कोरिया की ओर उड़ाकर कचरे से भरे गुब्बारों की बौछार भी की थी. जवाब में साउथ कोरिया अपना लाउडस्पीकर लगाकर नॉर्थ कोरिया की तरफ न सिर्फ के-पॉप गाने बजा रहा था बल्कि तेज-तेज न्यूज रिपोर्ट भी सुनाता था.

लेकिन अब साउथ कोरिया में नए राष्ट्रपति ली जे-म्युंग आ गए हैं जिन्होंने पूराने राष्ट्रपति की जगह ली है, जिन्हें असफल मार्शल लॉ घोषणा पर महाभियोग चलाए जाने के बाद पद से हटा दिया गया है. नए राष्ट्रपति ने "विश्वास बहाल करने" के लिए अपनी सेना को आदेश दिया कि वो अपने तरफ से लाउडस्पीकर को बंद कर दे. बुधवार को यह आदेश लागू हो गया. 

Advertisement
अब साउथ कोरिया की सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "आज, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था जहां साउथ में नॉर्थ कोरिया का शोर सुना गया हो.. सेना नॉर्थ कोरिया में संबंधित रुझानों पर बारीकी से नजर रख रही है."

गौरतलब है कि दोनों कोरियाई देशों के बीच संबंध वर्षों में सबसे निचले स्तर पर हैं. साउथ कोरिया ने किम जोंग उन के देश के प्रति सख्त रुख अपनाया है. नॉर्थ कोरिया यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मद्देनजर मास्को के और भी करीब आ गया है और साउथ कोरिया अपनी तरफ से कोई गलती नहीं करना चाहता है.

Advertisement

नए राष्ट्रपति बदलना चाह रहे हालात

साउथ कोरिया के नए राष्ट्रपति ने नॉर्थ कोरिया के साथ संबंधों में सुधार करने और प्रायद्वीप पर तनाव कम करने की कसम खाई है. पिछले साल नॉर्थ कोरिया ने इसके साथ-साथ साउथ कोरिया की ओर उड़ाकर कचरे से भरे गुब्बारों की बौछार भी की थी. जवाब में साउथ कोरिया ने लाउडस्पीकर प्रसारण शुरू किया था जिसे अब रोक दिया गया है. नॉर्थ कोरिया ने दावा किया कि गुब्बारे - जिनमें टॉयलेट पेपर और अन्य कचरा था - साउथ कोरिया में कार्यकर्ताओं द्वारा किम जोंग उन विरोधी प्रचार के लिए नॉर्थ कोरिया की ओर उड़ाए गए मैसेज का बदला था.

Advertisement

इसके तुरंत बाद नॉर्थ कोरिया ने अपना स्वयं का प्रचार प्रसारण भी शुरू कर दिया था, जिससे अजीब और भयानक आवाजें - जैसे कि डरावना संगीत और बम फटने जैसी आवाजें - भेजी जा रही थी. लेकिन अब ये आवाजें बंद कर दी गई हैं.

Advertisement

गंगवा द्वीप पर, जो नॉर्थ कोरिया के बॉर्डर के करीब है, वहां ये अजीब आवाजें आखिरी बार बुधवार शाम लगभग 6:00 बजे (स्थानिय समयानुसार) सुनी गईं, इसके काउंटी पार्षद पार्क ह्युंग-योल ने एएफपी को बताया. एक अन्य गंगवा निवासी एन मि-ही ने एएफपी को बताया, "मैं कल रात बहुत अच्छी नींद सोया. मैं इतने लंबे समय तक ऐसा नहीं कर पाया."

Featured Video Of The Day
Owaisi On India-Pak Match: भारत-पाक मैच से खफा ओवैसी का बाउंसर | Monsoon Session 2025
Topics mentioned in this article