अमेरिकी नौसेना का मुकाबला करने के लिए नॉर्थ कोरिया ने परमाणु संपन्न पनडुब्बी लॉन्च की

नॉर्थ कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि 'हीरो किम कुन ओके' नामक पनडुब्बी को पानी के भीतर से सामरिक परमाणु हथियारों का उपयोग करने के लिए बनाया गया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
इस पनडुब्बी को लेकर यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह कितने मिसाइलों को ले जाने और दागने में सक्षम है.
सियोल (दक्षिण अफ्रीका):

नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने कथित परमाणु हमला करने वाली पनडुब्बी (Tactical Nuclear Attack Submarine) का निर्माण कर लिया है, जिसपर वह वर्षों से काम कर रहा था. इस कदम को नॉर्थ कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन (Kim Jong Un ) ने परमाणु-संपन्न नौसेना बनाने के अपने प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण बताया है जिसे वह अमेरिका और उसके एशियाई सहयोगियों का मुकाबला करने के लिए विकसित करने का दावा करते हैं.

पनडुब्बी द्वरा मिसाइलों को ले जाने और दागने को लेकर स्पष्टता नहीं
नॉर्थ कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने बताया कि 'हीरो किम कुन ओके' नामक पनडुब्बी को पानी के भीतर से सामरिक परमाणु हथियारों का उपयोग करने के लिए बनाया गया है. पनडुब्बी को लेकर यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह कितने मिसाइलों को ले जाने और दागने में सक्षम है.

अमेरिका ने 1980 के बाद पहली बार बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी किया तैनात
केसीएनए ने बताया कि बुधवार को पनडुब्बी के जलावतरण समारोह और गुरुवार को इसके निरीक्षण के दौरान किम ने संतोष व्यक्त किया कि देश ने अमेरिका के उन्नत नौसैनिक हथियारों का मुकाबला करने के लिए अपनी परमाणु हमले करने में सक्षम पनडुब्बी हासिल कर ली है. अमेरिका ने वर्ष 1980 के दशक के बाद पहली बार जुलाई में दक्षिण कोरिया में परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी को तैनात किया था.

परमाणु-सक्षम सेना का निर्माण 'अत्यावश्यक': किम
किम ने कहा कि देश एक परमाणु-संचालित पनडुब्बी पर भी काम कर रहा है और अपनी मौजूदा पनडुब्बियों तथा जहाजों को अद्यतन करने की योजना बना रहा है जिससे वे परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए सक्षम हो जाएं. उन्होंने परमाणु-सक्षम सेना के निर्माण को 'अत्यावश्यक' बताया है.

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग में 87 लोगों की मौत, हादसे की जांच के लिए CM Yogi ने कमेटी बनाई
Topics mentioned in this article