गाजा पर इजरायली ड्रोन अटैक में नौ लोगों की मौत, जंग में अबतक 48 हजार से ज्‍यादा की गई जान

इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में बेत लाहिया पर अपने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि टार्गेट पर "आतंकवादी" थे, जिनमें से दो "आईडीएफ सैनिकों के लिए खतरा पैदा करने वाले ड्रोन का संचालन कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
युद्ध विराम विवाद के बीच गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक...(फाइल फोटो)
गाजा:

उत्तरी गाजा में शनिवार को इजरायली ड्रोन हमलों में नौ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने आधिकारिक फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा के हवाले से बताया कि ड्रोन ने बेत लाहिया में नागरिकों के एक समूह पर हमला किया और एक वाहन पर बमबारी की, जिससे दो पत्रकारों सहित नौ नागरिकों की मौत हो गई.

वफा ने कहा कि उत्तरी गाजा में इंडोनेशियाई अस्पताल में पीड़ितों के शव और कई घायलों को लाया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. इस बीच, फिलिस्तीनी सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्रोन ने अल-खैर फाउंडेशन की एक टीम को निशाना बनाया, जब वह एक राहत मिशन चला रही थी. जो ब्रिटेन और तुर्की स्थित एक अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम सहायता गैर-सरकारी संगठन के लिए काम करने वाले फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के अनुसार, मृतकों में फोटो पत्रकार, एक मीडिया प्रवक्ता और एक ड्राइवर शामिल थे.

इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में बेत लाहिया पर अपने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि टार्गेट पर "आतंकवादी" थे, जिनमें से दो "आईडीएफ सैनिकों के लिए खतरा पैदा करने वाले ड्रोन का संचालन कर रहे थे. इससे पहले शनिवार को, आईडीएफ ने एक अलग बयान में कहा कि उसने मध्य गाजा के नेत्जारिम कॉरिडोर में तीन आतंकवादियों को मारा, जिन्होंने कथित तौर पर जमीन पर विस्फोटक उपकरण लगाने का प्रयास किया था.

आईडीएफ ने मारे गए तीन लोगों की शारीरिक स्थिति का उल्लेख नहीं किया. अभी तक, मध्य गाजा में हमले के बारे में गाजा में अधिकारियों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं आई है. जनवरी में इजरायल और हमास के बीच हुए चरणबद्ध युद्धविराम समझौते की स्थायित्व पर अनिश्चितता के बीच इजरायली बलों ने हाल ही में गाजा में हवाई हमले तेज कर दिए हैं.

समझौते का पहला छह-सप्ताह का चरण 1 मार्च को समाप्त हो गया, और दूसरे चरण पर बातचीत रुकी हुई है. गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2023 को युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 48,000 से अधिक हो गई है, जबकि 111,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International News March 17: Balochistan में Pakistani Army पर फिर किया हमला | BLA Attack
Topics mentioned in this article