पिछले सप्ताह कोविड-19 के नये वैश्विक मामलों में 71 फीसदी की वृद्धि हुई: WHO

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को नए मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कोरोना वायरस संक्रमण का अमेरिका में सर्वाधिक 100 फीसदी का इजाफा हुआ.
जिनेवा:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरुवार को कहा कि 27 दिसंबर से दो जनवरी के दौरान इससे पिछले सप्ताह के मुकाबले कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नये वैश्विक मामलों में 71 फीसदी की वृद्धि देखी गई जबकि इसी अवधि में मौत के मामलों में 10 फीसदी की गिरावट रही. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को नए मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी कोविड-19 के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर से संक्रमण के मामलों में क्रमिक वृद्धि के बाद वैश्विक स्तर पर 27 दिसंबर से दो जनवरी के सप्ताह के दौरान इससे पिछले सप्ताह की तुलना में संक्रमण के नए मामलों में 71 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Omicron को हल्के में न लें! WHO की चेतावनी- बढ़ते केस ज्यादा खतरनाक वेरिएंट को दे सकते हैं जन्म

इसके मुताबिक, इसी अवधि में संक्रमण के कारण मौत के मामलों में 10 फीसदी गिरावट रही. पिछले सप्ताह के दौरान दुनियाभर में संक्रमण के करीब 95 लाख नये मामले सामने आए जबकि 41,000 से अधिक मरीजों की मौत हो गई.

Advertisement

Omicron Symptoms: ओमिक्रॉन से बचने के लिए कई देशों ने अपनाए ये तरीके, आप भी इन बातों का रखें ख्याल

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक, सभी क्षेत्रों में साप्ताहिक मामलों में वृद्धि देखी गई, जिसमें से अमेरिका में सर्वाधिक 100 फीसदी का इजाफा हुआ.

Advertisement

ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है, WHO ने चेताया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025
Topics mentioned in this article