यूक्रेन को नीदरलैंड और डेनमार्क देंगे F-16 विमान, जेलेंस्‍की ने 'ऐतिहासिक' समझौते को सराहा

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने इस समझौते को "ऐतिहासिक" और "अब तक का सबसे महत्वपूर्ण" करार दिया. जेलेंस्‍की ने कहा, "यह केवल शुरुआत है."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
समझौते के बाद भी यूक्रेन को F-16 विमानों का उपयोग करने में कई महीने लग जाएंगे. (फाइल)
एम्स्टर्डम:

यूक्रेन को नीदरलैंड और डेनमार्क लंबे समय से प्रतीक्षित F-16 विमान प्रदान करेंगे. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने F-16 विमानों के इस समझौते को "ऐतिहासिक" बताया है और इसकी सराहना की है. F-16 विमानों के मिलने के बाद मॉस्को के खिलाफ कीव के जवाबी हमले में मदद मिलने की बात की जा रही है. सीएनएन ने रविवार को यह रिपोर्ट दी है. अमेरिका ने कीव में विमान भेजने की मंजूरी दे दी है, जिससे यूक्रेन के पायलटों को लड़ाकू विमानों पर प्रशिक्षण शुरू करने की अनुमति मिल गई. 

F-16 एक इंजन वाले बहुउद्देश्यीय जेट विमान हैं, जिसका अर्थ है कि इनका उपयोग हवा से हवा या जमीन पर हमला करने वाले मिशनों में किया जा सकता है. सीएनएन के मुताबिक, कीव अपने पश्चिमी सहयोगियों से तत्काल F-16 जेट उपलब्ध कराने के लिए कह रहा था, क्योंकि उसकी धीमी गति की जवाबी कार्रवाई रूसी हवाई श्रेष्ठता के कारण बाधित हो रही है. 

नीदरलैंड के आइंडहोवन एयरपोर्ट पर जेलेंस्‍की के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने कहा कि उनका देश "इस तरह के हस्तांतरण की शर्तें पूरी होने के बाद यूक्रेन को F-16 विमान देने के लिए प्रतिबद्ध होगा."  

जेलेंस्‍की ने इस समझौते को "ऐतिहासिक" और "अब तक का सबसे महत्वपूर्ण" करार दिया. सीएनएन ने जेलेंस्‍की को उद्धृत करते हुए कहा, “नीदरलैंड प्रशिक्षण के बाद यूक्रेन को F-16 प्रदान करने के लिए सहमत होने वाला पहला देश बन गया. मैं आभारी हूं.”  जेलेंस्‍की ने कहा, "और यह केवल शुरुआत है."

इसके साथ ही जेलेंस्‍की ने शांति के बदले में यूक्रेन के क्षेत्र को "देने" की किसी भी संभावना से इनकार किया है.  कीव इंडिपेंडेंट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की के हवाले से कहा, "यूक्रेन संभावित शांति समझौते में रूस के साथ अपने क्षेत्र का आदान-प्रदान नहीं करेगा." 

हालांकि इस समझौते के बाद भी यूक्रेन को F-16 विमानों का उपयोग करने में सक्षम होने में कई महीनों का वक्‍त लग जाएगा. 

Advertisement

इससे पहले रविवार को डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में F-16 उपलब्ध कराने पर सहमत होने की पुष्टि की थी. इसमें कहा गया है कि स्थानांतरण की शर्तों में यूक्रेनी कर्मियों को प्रशिक्षण देना, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और लॉजिस्टिक  स्थापना और आवश्यक प्राधिकरण प्राप्त करना शामिल है. 

ये भी पढ़ें :

* "बातचीत से निकले समाधान, तो भारत को ...": यूक्रेन-रूस युद्ध पर अजीत डोभाल
* रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच क्या वैगनर ग्रुप से पोलैंड को है खतरा?
* रूस का दावा- यूक्रेन ने मॉस्को पर एक बार फिर ड्रोन से किया हमला, राष्‍ट्रपति पुतिन भड़के

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India