Nepal Gen Z Protest News: नेपाल में नौजवानों का विरोध प्रदर्शन ने मौजूदा सरकार का उखाड़ फेंका है. सोमवार को युवाओं ने सत्ता की नींव हिला दी और संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, राजनीतिक पार्टियों के ऑफिस प्रधानमंत्री-मंत्रियों के घर और ऐतिहासिक काठमांडू के सिंह दरबार को भी जला दिया. नई पीढ़ी—Gen Z, सबकुछ कुछ बर्बाद करने पर अमादा नजर आ रही है. इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के इस्तीफा देने के बाद सेना ने कमान संभाल ली है. सेना ने युवाओं को अब विरोध प्रदर्शन खत्म करने की चेतावनी दे दी है. नेपाल में अब कोई सरकार नहीं है, ऐसे में आगे क्या होगा?
Nepal Protest News...
नेपाल की घटना के बाद कुमाऊं में पुलिस अलर्ट
पड़ोसी देश नेपाल में हुए बवाल के बाद उत्तराखंड पुलिस और खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर आ गई हैं. नेपाल बॉर्डर से लगे कुमाऊं के क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही है, किसी भी बवाल की भारत नेपाल बॉर्डर पर उत्तराखंड पुलिस SSB के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग भी कर रही है. IG कुमाऊ ने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाली और भारतीय नागरिकों का मूवमेंट प्रतिबंधित कर दिया गया है. उन्होंने स्थानीय नागरिकों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. साथ ही यदि किसी प्रकार की सूचना किसी भी नागरिक को मिलती है तो वह उसको उत्तराखंड पुलिस या SSB के साथ साझा कर सकता है.
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नेपाल में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों से फ़ोन पर बात की
महाराष्ट्र के मुरबाड तालुका से बड़ी संख्या में पर्यटक नेपाल में फंसे हुए हैं. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुरबाड के इन पर्यटकों से फ़ोन पर बात की. उन्होंने उन्हें यह भी आश्वासन दिया कि उन्हें महाराष्ट्र वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. नेपाल में महाराष्ट्र के 150 से ज़्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं
एयर इंडिया ने दिल्ली से काठमांडू के लिए एक विशेष विमान भेजा
एयर इंडिया ने दिल्ली से काठमांडू के लिए एक विशेष विमान भेजा है
AI 221 विमान दिल्ली से रात करीब 8:30 बजे काठमांडू के लिए रवाना हुआ
काठमांडू से एक विशेष विमान AI222 देर रात दिल्ली पहुंचेगा
विमान के रात 12:30 बजे के करीब दिल्ली पहुंचने की अभी तक संभावना है
एयर इंडिया के इस स्पेशल विमान में 170 यात्री सफर कर सकते हैं
कल दिल्ली से काठमांडू एयर इंडिया की 6 विमान जाएगी और 6 विमान वहां से वापस आएगी
यह विमान प्रतिदिन दिल्ली से काठमांडू आती/जाती हैं
कल भी एयर इंडिया की एक विशेष विमान दिल्ली से काठमांडू जाएगी और आएगी
इस प्रकार कल कुल 7 विमान दिल्ली से काठमांडू जाएंगे और 7 विमान आएंगे
नेपाल से अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था- विमानन मंत्री राम मोहन नायडू
केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू का सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट
नेपाल में हवाई अड्डा बंद होने के कारण कई यात्री काठमांडू से अपने घर नहीं लौट पाए थे. अब काठमांडू हवाई अड्डा फिर से शुरू हो गया है.
भारत सरकार का नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और इंडिगो के साथ मिलकर आज शाम और आने वाले कुछ दिनों में अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था कर रहा है. कल से नियमित उड़ानें भी फिर से शुरू हो जाएंगी.
एयरलाइंस को कहा गया है कि किराए सामान्य और उचित रखें. हमारी प्राथमिकता है कि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराई जाए.
सरकारी दफ्तरों में तोड़फोड़ और आगजनी
विरोध प्रदर्शन के दौरान, हेटौँडा के बाजार में स्थित यातायात कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई. इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने भातभटनी मॉल पर पथराव किया और उसमें आग लगा दी. इस दौरान कई सरकारी दफ्तरों को भी आग के हवाले कर दिया गया. यह विरोध प्रदर्शन नेपाल में बढ़ती अराजकता और हिंसा को दर्शाता है.
'नेपाल में महाराष्ट्र के करीब 100 लोग फंसे....'
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि नेपाल में महाराष्ट्र के करीब 100 लोग फंसे हैं. यह लोग एयरपोर्ट, होटल, धार्मिक स्थलों पर रुके हुए हैं और सभी सुरक्षित है. महाराष्ट्र सरकार इन सभी लोगों के संपर्क में है.
Nepal Protest News Live : पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की नेपाल की कमान संभालेंगी
Nepal News : सूत्रों के अनुसार पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की नेपाल की कमान संभालेंगी.
Nepal Protest News Live : नेपाल की जेल से फरार कैदियों को SSB ने भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ा
नेपाल की एक जेल से फरार हुए कैदियों में से पांच को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को नेपाल की एक जेल से कई कैदी फरार हो गए थे, जिसके बाद SSB ने सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया था. गिरफ्तार किए गए पांचों कैदियों से SSB पूछताछ कर रही है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी इनसे पूछताछ में जुटी हैं.
Nepal Protest News Live : नेपाल... पुलिसकर्मी भी युवाओं के गुस्से का शिकार हुए, पुलिस थानों को किया आग के हवाले
Nepal Protest News Live : 48 घंटे...नेपाल जला...अब क्या करेगी सेना?
Nepal Protest News Live : 'नेपाल : डिप्टी पीएम को प्रदर्शनकारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर क्यों पीटा?
Nepal Protest News Live : 'अवैध हथियार सरेंडर करें लोग'- नेपाल की सेना की लोगों से अपील
Nepal Protest News Live : काठमांडू में जल रहा है हिल्टन होटल
Nepal News : काठमांडू हवाई अड्डा आज से फिर से खुलेगा: नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण
हम सूचित करते हैं कि प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण निलंबित उड़ानें अब हटा दी गई हैं, जो आज त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार लिया गया है। हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान संबंधी जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन कंपनियों से संपर्क करें और आधिकारिक एयरलाइन टिकट और पहचान पत्र साथ लाएं.
Nepal Protest : संसद भवन में भड़की हिंसा
8 सितंबर को संसद भवन में भड़की हिंसा के बाद काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री ने कल इस्तीफा दे दिया.
काठमांडू का हिल्टन होटल अब भी जल रहा...
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों के कई सरकारी और निजी इमारतों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान काठमांडू स्थित हिल्टन होटल में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लग दी, जिसमें एक दिन बाद भी धुआं उठता हुआ नजर आ रहा है. ड्रोन से ली गई इस इलाके के वीडियो से मंगलवार को हुए बवाल का पता चल रहा है.
सेना ने सुरक्षा की कमान संभाली, प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए
नेपाल की सेना ने विरोध प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए बुधवार को देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए और कर्फ्यू लगा दिया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है कि जब एक दिन पहले ही सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के कारण के पी ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान देश की प्रमुख इमारतों में आग लगा दी गयी, जिसके बाद देश में तनाव व्याप्त हो गया. देशभर में सेना की टुकड़ियां तैनात किए जाने के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य प्रमुख शहर वीरान नजर आए.
नेपाल से पहले बांग्लादेश में भी ऐसा ही हुआ
मनीष तिवारी ने बांग्लादेश में हुई हिंसा को याद करते हुए कहा, 'साल 2024 जुलाई में जो बांग्लादेश में हुआ था, जिससे शेख हसीना की सरकार गिरी थी. 2025 अगस्त में जो नेपाल में हुआ, जिससे केपी शर्मा ओली की सरकार गिरी है. आज भी नेपाल में परिस्थितियां संवेदनशील हैं. ये कोई अचानक हुई घटना नहीं है. इसकी गहराई में जाने की बहुत जरूरत है.'
Nepal Gen z protest LIVE: इंडिगो एयरलाइंस की नई ट्रेवल एडवाइजरी जारी
इंडिगो एयरलाइंस ने काठमांडू हवाई अड्डे के बंद होने की अवधि बढ़ाए जाने के बाद नई ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार, काठमांडू से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 10 सितंबर को शाम 6 बजे तक रद्द रहेंगी. यह फैसला नेपाल में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों और हवाई अड्डे की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए लिया गया है. इंडिगो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया, 'इस अनिश्चितता से यात्रियों को होने वाली असुविधा का अहसास है. कंपनी ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि उनके लिए फ्लेक्सिबल ऑप्शन्स उपलब्ध रहेंगे. इसके तहत, काठमांडू से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए री-शिड्यूल और कैंसिलेशन पर छूट 12 सितंबर तक जारी रहेगी. यह सुविधा उन यात्रियों के लिए लागू होगी, जिन्होंने 9 सितंबर या उससे पहले अपनी बुकिंग कराई थी. प्रभावित यात्री अपनी यात्रा का विकल्प चुनने या रिफंड के लिए एयरलाइन की वेबसाइट पर जा सकते हैं.'
नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने जताया दुख
आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने नेपाल में हाल ही में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने नेपाल के लोगों से शांति बनाए रखने और समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की है. श्री श्री रविशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने संदेश में लिखा, 'नेपाल में हुई जान-माल की हानि और सार्वजनिक संपत्ति की क्षति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं नेपाल की जनता से अपील करता हूं कि वे शांत रहें और साझा आधार खोजने के लिए शांतिपूर्ण बातचीत का रास्ता अपनाएं.'
भारत-नेपाल बॉर्डर पर क्या हैं हालात?
एनडीटीवी की टीम लखीमपुर खीरी ज़िले के गौरीफ़ंटा बॉर्डर पर मौजूद है, जहां बॉर्डर पर एसएसबी के अलावा पुलिस और पीएसी की तैनाती दिख रही है. आमतौर पर बॉर्डर पर सिर्फ़ एसएसबी की तैनाती रहती है. भारत के नागरिकों को नेपाल जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन नेपाल में फंसे भारतीय पहचान पत्र दिखाकर इंडिया आ सकते हैं. नेपाली नागरिकों को नेपाल अपने यहां आने की अनुमति दे रहा है, लेकिन भारतीय नागरिक नेपाल में नहीं जा सकते.
मॉल में लूटपाट... नेपाल में ये हो क्या रहा?
नेपाल से हिंसक प्रदर्शनों के बीच कई हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. मंगलवार को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट और संसद को आग के हवाले करने वाले वीडियो सामने आए थे. आज नेपाल के एक मॉल में लूटपाट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में लोग मॉल से सामान लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.
Nepal Protest Live: पशुपतिनाथ मंदिर, त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद
नेपाल में हालात काबू करने के लिए सेना सड़कों पर उतर गई है. Gen Z के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद चप्पे-चप्पे पर सेना को तैनात कर दिया गया है. बिगड़े हालात को देखते हुए प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर और त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सभी उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है. मंगलवार को पशुपतिनाथ मंदिर और त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की थी.
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच पशुपतिनाथ मंदिर बंद
नेपाल के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक पशुपतिनाथ मंदिर को देश में बढ़ते हिंसक प्रदर्शनों के कारण बुधवार को दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शांति बनाए रखने के लिए नेपाल सेना को तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार, देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शन (जो सोमवार को हिंसक हो गए) के बीच मंदिर को बंद करने का फैसला लिया गया. ये प्रदर्शन मुख्य रूप से युवाओं द्वारा शुरू किए गए थे, जो सरकार के हालिया फैसलों, खासकर 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला मानते हैं. प्रदर्शनों के बढ़ते दबाव के बीच मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और अन्य शीर्ष नेताओं के आवासों को निशाना बनाया और संसद भवन में तोड़फोड़ की.
'नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर जा रहे थे, लेकिन...'
नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय एजेंसियां सतर्क हैं. काठमांडू एयरपोर्ट में भी तोड़फोड़ की गई है. इस बीच भारत से नेपाल जाने वाली कई फ्लाइट्स की रद्द हो गई हैं. नेपाल जाने की प्लानिंग कर चुकी प्रमिला सक्सेना ने बताया, 'हम भोपाल (मध्य प्रदेश) से नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर जा रहे थे. हम उड़ान भरने वाले थे, लेकिन उड़ान रद्द हो गई. इसलिए हम उतर गए. वहां स्थिति तनावपूर्ण है. हमें सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. हवाई अड्डा बंद है. इसलिए हम वापस आ गए हैं. हम 60 लोगों का एक समूह है, सभी वरिष्ठ नागरिक है. अब हम हवाई अड्डे से लौट रहे हैं.'
नेपाल में विरोध प्रदर्शन, भारत की सेंट्रल एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
नेपाल जल रहा है, युवाओं का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है. हालात पर काबू करने के लिए सेना को उतरना पड़ा है. इस बीच नेपाल बोर्डर को लेकर सेंट्रल एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. बिहार पुलिस, यूपी पुलिस, SSB को अलर्ट जारी किया गया है. इसमें बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नेपाल के प्रदर्शनकारी, भारत में संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं. असामाजिक तत्व, हिंसा फैलाने की कोशिश कर सकते है.
Nepal Protest Live: नेपाल में प्रदर्शनकारियों की ये हैं मांगें
नेपाल में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग कई मांग कर रहे हैं, जिसमें से 3 प्रमुख है. इनमें से एक तो पूरी हो गई है, लेकिन 2 का क्या होगा?
- पहली मांग- प्रधानमंत्री केपी ओली को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. इस सरकार के पास सरकार में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
- दूसरी मांग- प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले लोगों पर हो कार्रवाई. नीचे से लेकर ऊपर तक हर कोई जिम्मेदार है. इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
- तीसरी मांग- नेपाल युवाओं की एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाए.
Nepal Protest Live: नेपाल में अब आगे क्या होगा?
नेपाल में अब आगे क्या होगा, कैसे देश चलेगा, ये सबसे बड़ा सवाल है. इस बीच गठबंधन दल, मुख्यतः नेपाली कांग्रेस, ओली के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेने और व्यवस्था बहाल करने तथा राजनीतिक परिवर्तन की निगरानी के लिए एक अंतरिम या राष्ट्रीय सरकार बनाने पर विचार कर रहे हैं. इधर, प्रदर्शनकारी न केवल नए नेतृत्व की मांग कर रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई और संस्थागत सुधारों की भी मांग कर रहे हैं, जिसमें पुलिस कार्रवाई की स्वतंत्र जांच और संभवतः एक शक्तिशाली भ्रष्टाचार विरोधी निकाय की स्थापना शामिल है. समय से पहले चुनाव कराने, सुधारों के माध्यम से युवाओं का विश्वास बनाने के प्रयासों और राज्य संस्थाओं में सुरक्षा और जनता का विश्वास बहाल करने के लिए चल रहे आपातकालीन उपायों पर चर्चा हो रही है.
नेपाल की स्थिति पर PM मोदी ने जताई चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के हालात पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ' हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लौटने पर आज सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम पर चर्चा हुई. नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है. मुझे दुख है कि कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई है. नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मैं नेपाल के सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक शांति का समर्थन करने की अपील करता हूं.'
नेपाल में जारी हिंसा के मद्देनजर यूपी के 7 जिलों सुरक्षा कड़ी
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सात जिलों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ उच्च स्तरीय सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. अधिकारियों के अनुसार नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित विभिन्न इलाकों में दूसरे दिन जारी हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए भारत-नेपाल के सीमावर्ती महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों के सीमाओं की भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है.
Nepal Army Chief : नेपाल के सेना प्रमुख की युवाओं से अपील
नेपाल में सरकार की नींव हिलने के बाद कमान अब सेना प्रमुख ने संभाल ली है. नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बावजूद मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए आगे आने की अपील की. टेलीविजन के जरिये राष्ट्र के नाम संबोधन में जनरल सिगडेल ने कहा, 'हम प्रदर्शनकारी समूह से अपील करते हैं कि वह विरोध प्रदर्शन रोकें और शांतिपूर्ण समाधान के उद्देश्य से बातचीत के लिए आगे आएं.'
Nepal Protest: नेपाल में मंगलवार को क्या हुआ?
- नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी देश के कई हिस्सों में मंगलवार को हिंसा जारी रही.
- प्रदर्शनकारियों ने संसद, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी भवनों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के घरों में आग लगा दी.
- कर्फ्यू के बावजूद देश के विभिन्न हिस्सों में आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट की कई घटनाओं के बाद सेना ने मंगलवार रात से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली.
- दल्लू में भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर में आग लगा दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर के अंदर फंसी उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से झुलस गईं.
- समाचार पोर्टल ‘खबरहब’ ने खनाल के पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि राज्यलक्ष्मी को गंभीर हालत में कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. खनाल फरवरी 2011 से अगस्त 2011 तक प्रधानमंत्री रहे.