Nepal Crisis: नेपाल में राष्ट्रपति आवास, PM ओली के ऑफिस में प्रदर्शनकारियों ने धावा बोला, जमकर तोड़फोड़

nepal gen z protest: युवा और उग्र होते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारी युवा नेपाल राष्‍ट्रपति के निजी आवास तक भी पहुंच गए हैं. यहां पहुंच प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की है. इससे पहले आज सुबह नेपाल की यूएमल यानी नेकपा (एमाले) के नेता रघुवीर महासेठ के जनकपुर स्थित घर पर पथराव किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नेपाल में और उग्र हुए युवा, कई जगह तोड़फोड़
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नेपाल में सरकार की नीतियों के खिलाफ युवा प्रदर्शनकारी काठमांडू में उग्र होकर सड़कों पर उतरे हैं.
  • प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री केपी ओली और अन्य राजनेताओं के आवासों पर पथराव और आगजनी कर रहे हैं.
  • काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन इसका प्रदर्शनकारियों पर कोई असर नहीं हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
काठमांडू:

Nepal Protest: नेपाल में सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे नौजवान शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. युवा और उग्र होते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारी युवा नेपाल राष्‍ट्रपति के निजी आवास तक भी पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री केपी ओली के ऑफिस और निवास पर भी प्रदर्शनकारियों ने धावा बोल दिया है. काठमांडू के एयरपोर्ट में भी प्रदर्शनकारी घुस गए हैं और आगजनी कर रहे हैं. यहां पहुंच प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की है. इससे पहले आज सुबह नेपाल की यूएमल यानी नेकपा (एमाले) के नेता रघुवीर महासेठ के जनकपुर स्थित घर पर पथराव किया गया है. नेपाली कांग्रेस के सभापति शेर बहादुर देउवा के घर में भी आगज़नी की गई है.  

नेपाल के कई हिस्सों में मंगलवार को छात्रों के नेतृत्व में नए सिरे से सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं, जो उग्र होता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग की. काठमांडू के कलंकी और बानेश्वर के साथ-साथ ललितपुर जिले के चापागांव-थेचो इलाके से भी प्रदर्शनों की खबरें आईं. 

‘भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करो' के नारे 

कर्फ्यू के बावजूद इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी जमकर राजनेताओं के घरों को निशाना बना रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कलंकी में प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए टायर जलाए. प्रदर्शनकारियों ने ‘केपी चोर, देश छोड़' और ‘भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करो' जैसे नारे लगाए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शनकारी युवकों ने ललितपुर जिले के सुनाकोठी स्थित संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के आवास पर भी पथराव किया. गुरुंग ने सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. 

कर्फ्यू का कोई असर नहीं...

प्रदर्शनकारियों ने ललितपुर के खुमलतार स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड' के आवास पर तोड़फोड़ की. उन्होंने काठमांडू के बुद्धनीलकंठ में पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर के सामने भी प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में कर्फ्यू लागू कर दिया है. काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने राजधानी शहर में सुबह साढ़े आठ बजे से अगली सूचना तक कर्फ्यू की घोषणा की. भक्तपुर जिला प्रशासन ने भी मध्यपुर थिमी, सूर्यबिनायक, चंगुनारायण और भक्तपुर नगर पालिकाओं में सुबह साढ़े आठ बजे से अगली सूचना तक प्रतिबंध लगा दिए. ललितपुर के भैसपति, सनेपा और च्यासल सहित कई क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लागू है.

विरोध प्रदर्शन में अब तक  कम 19 लोगों की मौत

सोशल मीडिया साइटों पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं द्वारा सोमवार को नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें पुलिस के बल प्रयोग के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और 300 से अधिक घायल हो गए. हालात बिगड़ने के बाद राजधानी में नेपाली सेना तैनात कर दी गई. सेना के जवानों ने न्यू बानेश्वर स्थित संसद परिसर के आसपास की सड़कों पर नियंत्रण कर लिया. बाद में गृह मंत्री रमेश लेखक ने इस स्थिति को लेकर इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- यह देश तभी तरक्की करेगा... दिल में क्या है गुस्सा, नेपाल के युवा ने क्या कुछ बताया, जानें

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: India-America Deal में पेंच क्या? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | Trade
Topics mentioned in this article