NASA को मंगल पर मिली "नूडल-जैसी" रहस्यमयी चीज़, इंटरनेट के लिए बनी पहेली

यह मलबे का ढ़ेर सबसे पहले 12 जुलाई को सामने आया था. रोवर के सामने के बाएं हाथ के नुकसान से बचाने वाले कैमरे ने इसे पकड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के मंगलयान को दिखी "नूडल-जैसी" रहस्यमयी आकृति

नासा (NASA) के मंगल (Mars) ग्रह पर मौजूद पर्सीवरेंस रोवर (Perseverance rover) को एक नूडल जैसी उलझी हुई आकृति मिली है. इसने अंतरिक्ष (Space) पर नज़र रखने वालों को आश्चर्य में डाल दिया है. यह आकृति ऐसी है जैसे मंगल गृह पर इटैलियन डाइनिंग की कोई डिश रखी हो. लेकिन इसके बारे में एक्सप्लेनेशन यह समझ आ रहा है कि यह शायद फरवरी 2021 में रोबोटिक एक्सप्लोरर को नीचे लाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले पदार्थ का बचा हुआ हिस्सा था.  

नासा की जेट प्रपल्शन लैब ने AFP को बताया, "हम इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कि यह कहां से आया, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि यह रोवर को ज़मीन पर लाने के लिए प्रयोग किए गए पैराशूट की रस्सी का हिस्सा है.  लेकिन हमारे पास इसकी कोई पुष्टि नहीं है कि यह वही है या कुछ और है."

Advertisement
Advertisement

यह मलबे का ढ़ेर सबसे पहले 12 जुलाई को सामने आया था. रोवर के सामने के बाएं हाथ के नुकसान से बचाने वाले कैमरे ने इसे पकड़ा था. लेकिन जब पर्सीवरेंस कुछ दिन बाद वहां लौटा तो वो नूडल जैसा दिखने वाला पदार्थ वहां नहीं था.  

Advertisement

इसे शायद हवा उड़ा कर ले गई,  रॉकेट की निकले लैंडिंग सिस्टम के थर्मल ब्लैंकेट का टुकड़ा शायद निकल गया था, इसे पिछले महीने इसे पाया गया था.  पर्सीवरेंस से निकले कूड़े को रोवर के बड़े वैज्ञानिक उद्देश्यों के सामने एक छोटी कीमत माना जा रहा है जो मंगल ग्रह पर प्राचीन माइक्रोब जीवन के जैविक निशान ढूंढ़ रहा है.  और यह चीज़ें शायद भविष्य में रहने वाले इंसानों के लिए महत्वपूर्ण कलाकृतियां बन सकती हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: Adampur Air Base से पीएम मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी
Topics mentioned in this article