पृथ्वी को बचाने में सफल हुआ NASA, एस्टेरॉयड से टकराया स्पेसक्राफ्ट, देखें VIDEO

NASA DART Mission: इस मिशन के बारे में नासा ने कहा था कि यह अंतरिक्ष की चट्टान फिलहाल धरती से टकराने नहीं आ रही है और ना ही टेस्ट के बाद इसके धरती की ओर आने की कोई संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NASA DART Mission: नासा ने रचा इतिहास, सफल हुआ मिशन

NASA DART Mission: धरती को ऐस्‍टराइड से बचाने के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) का डार्ट मिशन (Nasa's Dart mission) पूरी तरह सफल रहा है. डबल क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण (DART) के तहत नासा के एक अंतरिक्ष यान सोमवार को डिमोर्फोस (Dimorphos) नामक एक छोटे एस्टेरॉयड से टकराया और उसकी दिशा बदल दी. इसकी लंबाई 169 मीटर की थी. नासा के ग्रह विज्ञान विभाग के निदेशक लोरी ग्लेज़ ने इस मिशन पर कहा, "हम एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं, एक ऐसा युग जिसमें हम संभावित रूप से खतरनाक से खतरनाक क्षुद्रग्रह प्रभाव जैसी किसी चीज़ से खुद को बचाने की क्षमता रखते हैं." 

वहीं नासा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रभाव सफलता! वेंडिंग मशीन के आकार का अंतरिक्ष यान क्षुद्रग्रह Dimorphos से सफलतापूर्वक टकराया, जो एक फुटबॉल स्टेडियम के आकार का है और इससे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से की मुलाकात, जानें क्या बात हुई

इस मिशन के बारे में नासा ने कहा था कि यह अंतरिक्ष की चट्टान फिलहाल धरती से टकराने नहीं आ रही है और ना ही टेस्ट के बाद इसके धरती की ओर आने की कोई संभावना है. यह भिड़ंत भारतीय समय के अनुसार सुबह 4 बजकर 44 मिनट पर होगी. इसे टेलीस्कोप की मदद से देखा जाएगा. इसके ऑब्जर्वेशन के लिए नई स्पेस दूरबीन जेम्स वेब (James Web) का भी सहारा लिया जाएगा.  

Advertisement

बता दें कि साल 2005 में अमेरिकी संसद ने नासा को 2020 तक धरती के पास मौजूद ऐसे क्षुद्रगहों का पता लगाने के लिए कहा था जो एक शहर को खत्म कर सकते हैं.  जो 460 फीट या उससे बड़े डायमीटर के हैं. डाइमोरफोस (Dimorphos) का व्यास लगभग 500 फीट है. अभी 15,000 और ऐसे क्षुद्रग्रहों की खोज की जानी बाकी है.  

Advertisement

VIDEO: पीएम मोदी शिंजो आबे के अंतिम संस्कार के लिए जापान पहुंचे, जापनी पीएम से की मुलाकात

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 8: Trump Tariff | Delhi Weather Today |Waqf Bill In SC | Rahul Gandhi Bihar News
Topics mentioned in this article