NASA ने 'दूर के ग्रह पर ढूंढ़ा पानी', James Webb अंतरिक्ष दूरबीन ने दी हैं ये अहम जानकारियां

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने बताया है कि यह आज तक का इस तरह का सबसे अलग अवलोकन है. इस ग्रह को WASP-96 b का नाम दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
NASA : WASP-96 b सूरज जैसे तारे के बहुत पास घूम रहा है
वॉशिंगटन:

नासा (NASA) की जेम्स वेव अंतरिक्ष दूरबीन (James Webb Space Telescope ) ने एक दूर के ग्रह पर पानी के संकेतों की पहचान की है. साथ ही दूरबीन ने इस गर्म पर्यावरण वाले गैस से भरे ग्रह पर बादलों, कोहरे की पहचान की है जो हजारों प्रकाश वर्ष दूर सूर्य जैसे एक तारे के चक्कर काट रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि यह आज तक का इस तरह का सबसे अलग अवलोकन है. इस ग्रह को WASP-96 b का नाम दिया गया है. यह आकाशगंगा के उन 5000 पुष्ट ग्रहों में से एक है जो हमारे सोलर सिस्टम (Solar System) के बाहर हैं.  यह  करीब 1,150 प्रकाश वर्ष दूर southern-sky constellation Phoenix में मौजूद है. यह गैसों से भरा ऐसा ग्रह है जिसका हमारे सोलर सिस्टम से कोई सीधा ताल्लुक नहीं है. 

यह ग्रह बृहस्पति से आधे द्रव्यमान का है और इसका व्यास बृहस्पति से 1.2 गुणा अधिक है. WASP-96 b सूर्य के चारों ओर घूम रहे किसी भी ग्रह से अधिक फूला हुआ है. इसका तापमान 538 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. और यह बहुत गर्म है.  WASP-96 b सूरज जैसे तारे के बहुत पास घूम रहा है. सूर्य और मंगल के बीच की दूरी का यह केवल नौवां हिस्से की दूरी है. NASA के अनुसार यह हर साढ़े तीन पृथ्वी के दिनों में एक सर्किट पूरा करता है.  

बड़े आकार, छोटे परिक्रमा पथ, फूले हुए पर्यावरण और प्रकाश की प्रचुरता WASP-96 b को पर्यावरण अवलोकन का के लिए  आदर्श बनाती हैं. 

Advertisement

जबकि हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) ने पिछले दो दशकों में पहले ही हमारे सोलर सिस्टम के बाहर के कई ग्रहों के पर्यावरण का अवलोकन किया है. इसने सबसे पहले 2013 में पानी का का साफ-साफ पता लगाया था. लेकिन वेब (Webb') का हाल ही में किया गया विस्तृत अवलोकन धरती से बाहर के रहने लायक ग्रहों की खोज के लिए एक बड़ा कदम है.   21 जून को वेब (Webb) दूरबीन की पास वाली इंफ्रारेड इमेजर और Slitless Spectrograph (NIRISS) ने WASP-96 सिस्टम से 6.4 घंटों तक प्रकाश का आंकलन किया जब यह ग्रह तारों के बीच घूम रहा था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं