2 days ago

थाईलैंड और पड़ोसी म्यांमार में शुक्रवार दोपहर 7.7 तीव्रता का भूंकप महसूस किया गया. इसके कारण वहां अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते ढह गई. म्यांमार ने भूकंप की वजह से छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा की है. दोपहर में आए भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट था. मुख्य झटके के बाद भी कई बड़े झटके महसूस किए गए.

म्यांमार की सैन्य सरकार ने राजधानी नेपीता और मांडले सहित छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी है. हालांकि, देश में लंबे समय से चल रहे हिंसक गृहयुद्ध के कारण यह स्पष्ट नहीं है कि प्रभावित क्षेत्रों तक सहायता कैसे पहुंचेगी. रेड क्रॉस ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से मांडले और सागाइंग क्षेत्रों तथा दक्षिणी शान राज्य तक पहुंचने की कोशिश कर रही उनकी टीमों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने भी अपना हाथ बढ़ा दिया है. भारत की तरफ से करीब 15 टन राहत सामग्री की पहली खेप को रवाना कर दिया गया है. भारत ने भूकंप से मची तबाही के बीच म्यांमार की हर संभव मदद करने की बात कही है. 

Mar 29, 2025 11:03 (IST)

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया ऑपरेशन ब्रह्मा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन ब्रह्मा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि भारत की तरफ से म्यांमार की मदद के लिए राहत सामग्री की पहली खेप म्यांमार पहुंच गया है. 

Mar 29, 2025 10:50 (IST)

म्यांमार में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 1000 के पार

म्यांमार में आए भूकंप में अब मरने वालों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. जबकि बड़ी संख्या में इस भूकंप की वजह से गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. 

Mar 29, 2025 09:31 (IST)

म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में 694 लोगों की मौत, 1,670 लोग घायल

म्यांमार और थाईलैंड के कुछ हिस्सों में आए भीषण भूकंप ने तबाही मचा दी है और मरने वालों की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है. म्यांमार की सत्तारूढ़ सेना के अनुसार, शनिवार तक आधिकारिक तौर पर 694 लोगों की मौत और 1,670 लोगों के घायल होने की जानकारी दी गई है.

Mar 29, 2025 08:13 (IST)

भारत ने म्यांमार को भेजी मदद

म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत की तरफ से मदद पहुंचने का सिलसिला जारी है. भारत ने शनिवार को अपने खास विमान से वहां के लिए मदद भेजी है. 

Mar 29, 2025 08:06 (IST)

म्यांमार की मदद के लिए भारत से रवाना की गई राहत सामग्री

म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब वहां राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. अभी तक इस भूकंप में 150 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. म्यांमार में मची तबाही के बीच भारत ने मदद का हाथ बढ़ा दिया है. भारत से राहत सामग्री लेकर एक विमान म्यांमार के लिए रवाना हो गया है. 

Mar 29, 2025 07:57 (IST)

भूकंप के बाद इंडोनेशिया ने म्यांमार, थाईलैंड को मदद की पेशकश की

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने म्यांमार और थाईलैंड को मदद की पेशकश की है.7.5 की तीव्रता वाले भूकंप में 150 से अधिक लोगों की मौत के बाद अपने दक्षिण-पूर्व एशियाई पड़ोसियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मैं म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दोनों देशों के लोगों के साथ हैं. इंडोनेशिया प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.

Advertisement
Mar 29, 2025 06:58 (IST)

भारत म्यांमार भेजेगा मदद

भारत शनिवार को म्यांमार को करीब 15 टन राहत सामग्री भेजने जा रहा है.सूत्रों के मुताबिक, यह सामग्री एक सैन्य परिवहन विमान से भेजी जाएगी. इसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, जेनरेटर सेट, कंबल, खाना, वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप और दवाइयां शामिल हैं.

Mar 29, 2025 06:57 (IST)

संयुक्त राष्ट्र भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए राहत सामग्री जुटा रहा है: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए राहत कार्य चला रहा है, जहां करीब 150 लोग मारे गए हैं.

उन्होंने कहा कि म्यांमार सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सहायता मांगी है, और म्यांमार में हमारी टीम पहले से ही संपर्क में है, ताकि म्यांमार के लोगों की सहायता के लिए क्षेत्र में हमारे संसाधनों को पूरी तरह से जुटाया जा सके.

Advertisement
Mar 29, 2025 06:56 (IST)

म्यांमार में फिर आया भूकंप, 4.2 आंकी गई तीव्रता

म्यांमार अभी शुक्रवार को आए भूकंप से उभर भी नहीं पाया था कि शुक्रवार रात भी वहां भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, शुक्रवार को रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस के अनुसार,रात में जो भूकंप आया उसका केंद्र 10 किमी की गहराई पर था. 

Mar 29, 2025 06:37 (IST)

म्यांमार में अब तक 144 लोगों की मौत की खबर है

म्यांमार में आए भूकंप में अभी तक 144 लोगों की मौत की खबर है. वहीं बैंकॉक में 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है. प्रभाविक इलाकों में अभी राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि शुक्रवार को म्यांमार में 7.5 की तीव्रता का भूकंप आया था. जिसने म्यांमार और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई. 

Advertisement
Mar 28, 2025 22:48 (IST)

म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप से अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत

म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप से अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. सरकारी प्रसारक एमआरटीवी ने बताया कि मृतकों में राजधानी नेपीता के एक अस्पताल में हुई मौतें भी शामिल हैं. इसके बड़े पैमाने पर हताहत होने वाले क्षेत्र बनने की संभावना है, वहां के डॉक्टरों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि मांडले में एक मस्जिद ढह गई, उस दौरान वहां काफी लोग मौजूद थे, और उसी शहर में एक विश्वविद्यालय की इमारत में आग लग गई.

Mar 28, 2025 18:44 (IST)

भूंकप से भारी नुकसान, ढ़ह गई इमारतें और मंदिर

Advertisement
Mar 28, 2025 18:36 (IST)

सड़कों पर पड़ी दरारें, देखिए वीडियो

Mar 28, 2025 18:34 (IST)

म्यांमार में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या अब 107 हो गई है, जिनमें से 103 म्यांमार में हैं. थाईलैंड में चार लोगों की मौत और 50 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इसके अलावा, चीन में भी दो लोग घायल हुए हैं. 

Mar 28, 2025 15:42 (IST)

आखिर क्यों बार-बार आते हैं भूकंप, जानें क्या है वजह?

Mar 28, 2025 15:08 (IST)

मंडाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए भीषण भूकंप के दौरान का वीडियो आया सामने

Mar 28, 2025 15:05 (IST)

म्यांमार में क्यों आया ‘महाभूकंप’? आसान शब्दों में समझिए

म्यांमार को शुक्रवार, 28 मार्च को एक के बाद एक आए 7.5 और 7 तीव्रता के भूकंप ने दहला दिया. इसका असर पड़ोसी देश थाईलैंड तक महसूस हुआ जहां शक्तिशाली भूकंप के झटके ने जिंदगियों को तहस-नहस कर दिया है. आइए जानते हैं म्यांमार में क्यों आया इतना भीषण भूकंप. यहां पढ़ें पूरी

Mar 28, 2025 14:51 (IST)

बैंकॉक में भूकंप : सड़क पर चीखते-चिल्लाते भागते लोग

Mar 28, 2025 14:48 (IST)

बैंकॉक भूकंप: कोलकाता, इंफाल में भी हल्के झटके महसूस किए गए

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद शुक्रवार को कोलकाता और इंफाल में भी हल्के झटके महसूस किए गए. शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमा में था. कोलकाता और आसपास के इलाकों में हल्के झटके महसूस किए. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भूकंप के कारण शहर में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. मणिपुर में, भूकंप के झटकों के कारण इंफाल के थंगल बाजार में लोगों में दहशत फैल गई जहां कई पुरानी बहुमंजिला इमारतें हैं. पुलिस ने बताया कि अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं है. 

Mar 28, 2025 14:02 (IST)

भूकंप की घटना पर पीएम मोदी ने जताई चिंता

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है. साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है. 

Mar 28, 2025 14:00 (IST)

थाईलैंड TV पर न्यूज पढ़ते-पढ़ते आया भूकंप, दहशत में रोने लगी स्टूडियो में बैठी लड़की

म्यांमार और थाईलैंड के बैंकॉक में इतना शक्तिशाली भूकंप आया है कि चारों तरफ बस तबाही का मंजर दिख रहा है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए है, उनमें दिख रही तबाही इतनी खतरनाक दिख रही जिसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल हो रहा है. 

Mar 28, 2025 13:50 (IST)

म्यांमार-थाईलैंड में महाभूकंपः देखिए वीडियो

Mar 28, 2025 13:48 (IST)

म्यांमार-थाईलैंड में महाभूकंपः 3 सेकंड धूल में मिल गई बिल्डिंग, खौफनाक वीडियो

म्यांमार में शुक्रवार, 28 मार्च को दो बड़े भूकंप आए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 और 7 थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती से 10 किमी नीचे था. झटके उत्तरी और मध्य थाईलैंड के दूर-दराज के इलाकों तक महसूस किए गए. भूकंप के बाद बैंकॉक में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है.

Mar 28, 2025 13:42 (IST)

Mar 28, 2025 13:38 (IST)

थाइलैंड में सरकार ने लगाया इमरजेंसी

थाइलैंड में भूकंप से भारी नुकसान की खबर है. थाइलैंड की सरकार ने आपात स्थिति को देखते हुए देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. 

Mar 28, 2025 13:36 (IST)

मेघालय में भूकंप के झटके

Mar 28, 2025 13:35 (IST)

बैंकाक के महालेखा परिक्षक की इमारत ढह गई है..इसमें तीन सौ लोग काम कर रहे थे.

Mar 28, 2025 13:33 (IST)

भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके

भारत के कई हिस्सों में भी भूकंप के  झटके महसूस हुए हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों में ये झटके महसूस किए गए हैं. 

Mar 28, 2025 13:32 (IST)

सोशल मीडिया पर भूंकप के कई खौफनाक वीडियो सामने आ रहे हैं

Mar 28, 2025 13:31 (IST)

भूकंप से दहल गए थाईलैंड और म्‍यांमार, बिल्डिंग से बहने लगा 'झरना'

बैंकॉक में जो भूकंप आया वो इतना शक्तिशाली था कि गगनचुंबी इमारतों की बिल्डिंग के पूल का पानी भी झरने की तरह नीचे आने लगा है. सोशल मीडिया पर म्यांमार और बैंकॉक के भूकंप के जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें भारी तबाही दिख रही है. हालांकि एनडीटीवी अभी किसी वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहायहां पढ़ें पूरी खबर

Featured Video Of The Day
Donald Trump Nuclear Attack Threat: Iran के नेता Ali Khamenei ने ठुकराया ट्रंप का प्रस्ताव | America
Topics mentioned in this article