म्यांमार की नेता Aung San Suu Kyi को 5 साल की सजा, भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में ठहराया गया दोषी

सूत्रों ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामले (Corruption Case) में दोषी पाए जाने पर सत्ता से हटाई गई नेता आंग सान सू ची को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई. आंग सान सू को 600,000 डॉलर कैश और सोने की रिश्वत लेने के मामले में दोषी ठहराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आंग सून सू ची को 5 साल की सजा
नई दिल्ली:

म्यांमार की एक अदालत ने बुधवार को सत्ता से हटाई गई नेता आंग सान सू ची (Aung San Suu Kyi ) को भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया. सूत्रों ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामले (Corruption Case) में दोषी पाए जाने पर लोकतंत्र समर्थक नेता को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई. नोबेल पुरस्कार विजेता (Nobel Prize Winner) आंग सान सू को 600,000 डॉलर कैश और सोने की रिश्वत लेने के मामले में दोषी ठहराया गया.

सैन्य शासित म्यांमार के अधिकारियों ने शुक्रवार को अपदस्थ नेता आंग सान सू ची (Aung San Suu Kyi) के खिलाफ हेलीकॉप्टर खरीदने के मामले में भ्रष्टाचार के नए आरोप भी दायर किए. क्योडो न्यूज ने स्रोत का हवाला देते हुए बताया कि अगर इन सभी आरोपों में आंग सान सू ची को दोषी ठहराया जाता है, तो इसमें उन्हें 100 साल से अधिक की जेल हो सकती है.

ये भी पढ़ें: "फ्री स्पीच से मेरा मतलब है कि...": Twitter डील के बाद एलन मस्क ने बताए अपने ट्वीट के मायने

क्योडो न्यू की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को निर्वाचित सरकार के अध्यक्ष विन मिंट आंग सून सू ची की पर हेलीकॉप्टर मामले के संबंध में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था. 1 फरवरी को तख्तापलट के बाद से ही म्यांमार में उथल-पुथल का दौरा जारी है. म्यांमार की सेना ने वरिष्ठ जनरल मिंग आंग हलिंग के नेतृत्व में सरकार को हटाकर एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा की. इस दौरान म्यांमार को कई हिंसक घटनाओं से भी जूझना पड़ा.

VIDEO: आज सुबह की अंतरराष्‍ट्रीय सुर्खियां: 27 अप्रैल, 2022

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?