मॉस्को में हुए हमले में अब तक 70 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

Moscow Concert Hall Attack : हमले के चलते वीकेंड पर रूस में होने वाले तमाम कार्यक्रमों को कैंसल कर दिया गया है. इसमें होली के कार्यक्रम भी शामिल हैं. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पुतिन मॉस्को हमले पर जल्द बयान भी देंगे.

नई दिल्ली:

Moscow Concert Hall Attack : हमले के चलते वीकेंड पर रूस में होने वाले तमाम कार्यक्रमों को कैंसल कर दिया गया है. इसमें होली के कार्यक्रम भी शामिल हैं. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली है

  1. मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी में 70 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 150 घायल हो गए हैं.
  2. हमले में घायल हुए लोगों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. 
  3. आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक बयान में कहा, आईएस लड़ाकों ने "रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में एक बड़ी सभा पर हमला किया." हमलावर "सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौट आए हैं".
  4. सामने आई वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि हमले को 6 बंदूकधारी ने अंजाम दिया है. किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है.
  5. घटनास्थल पर मौजूद आरआईए नोवोस्ती न्यूज एजेंसी के एक पत्रकार के मुताबिक, हमलावर इमारत में घुसे और गोलीबारी की. फिर इमारत में आग लगा दी. रूसी सोशल मीडिया चैनलों पर प्रकाशित वीडियो फ़ुटेज में इमारत में भीषण आग लगी हुई दिख रही है.
  6. रूस सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रूसी समाचार एजेंसियों को बताया कि आतंकी हमले की जांच शुरू कर दी गई है.  इस मामले पर पल-पल का अपडेट राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दिया जा रहा है. 
  7. Advertisement
  8. पुतिन ने घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. रूसी समाचार एजेंसियों ने उप प्रधान मंत्री तात्याना गोलिकोवा के हवाले से कहा, "राष्ट्रपति ने सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और डॉक्टरों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया." वहीं पुतिन मॉस्को हमले पर जल्द बयान भी देंगे.
  9. यूरोपीय संघ, फ्रांस, स्पेन और इटली सहित कई देशों ने हमले की निंदा की. अमेरिका ने हमले को "भयानक" बताया और कहा कि यूक्रेन युद्ध से किसी भी तरह के लिंक का तत्काल कोई संकेत नहीं है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि कीव का हमले से "कोई लेना-देना नहीं" है.
  10. Advertisement
  11. एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल के हफ्तों में रूस को हमले की संभावना के बारे में चेतावनी दी थी.
  12. हमले के चलते इस वीकेंड पर रूस में होने वाले तमाम कार्यक्रमों को कैंसल कर दिया गया है. इसमें होली के कार्यक्रम भी शामिल हैं.
  13. Advertisement
Topics mentioned in this article