सुनीता विलियम्स को लाने नई टीम अंतरिक्ष स्टेशन पहुंची, क्रू-10 से जुड़ा क्रू-9 का हिस्सा, जानें हर अपडेट

सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर, जो जून 2024 से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर फंसे हुए हैं. दोनों जून बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर आईएसएस के लिए आठ दिवसीय मिशन पर गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से घर वापसी
नई दिल्‍ली:

सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से धरती पर लाने में एक और कामयाबी हासिल हो गई है. क्रू-10 के ड्रैगन अंतरिक्ष यान से बुच विल्मोर क्रू-9 का हिस्सा जुड़ गया है. सुनीता विलियम्स के 19 मार्च को धरती पर वापस आने की उम्मीद है. नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन के चार क्रू सदस्य अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे, तो सुनीता विलियम्स और उनके साथी की खुशी का ठिकाना नहीं था. अंतरिक्ष में इन खुशी के पलों का एक वीडियो भी सामने आया है. क्रू-10 मिशन नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव को ISS ले गया है.

...जब खुशी से झूमने लगीं सुनीता विलियम्‍स

नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन के चार क्रू सदस्य जब क्रू-9 का हिस्सा जुड़ने के बाद जब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के पास पहुंचे, तो अंतरिक्ष में जैसे खुशी की लहर दौड़ गई. सुनीता विलियम्‍स खुशी के मारे झूमने लगीं. सभी एक-दूसरे के गले मिल रहे थे. वे जानते थे कि अब बीते 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर लाने का रास्‍ता अब साफ हो गया है. अब दुनियाभर की नजरें उस पल का इंतजार कर रही हैं, जब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर कदम रखेंगे. 

नासा और स्पेसएक्स ने नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन (ISS) के लिए एक क्रू मिशन लॉन्च किया, जो पिछले जून से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने शुक्रवार को शाम 7.03 बजे ET (सुबह 4.33 बजे IST) पर फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट पर उड़ान भरी. ड्रैगन सुबह करीब 10 बजे इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन पहुंचा.

Advertisement

अब तब क्‍या-क्‍या हुआ, कब से अंतरिक्ष में फंसी हैं सुनीता विलियम्स?

  1. स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर सफलतापूर्वक पहुंच गया है. क्रू-10 के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने से नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी की उम्मीद जगी है, जो पिछले कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं.
  2. शुक्रवार को टेक्सास से लॉन्च किया गया स्पेस कैप्सूल शनिवार को 12:05 बजे ईएसटी (भारतीय समयानुसार 9:35 बजे) पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचा. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने पृथ्वी से आईएसएस तक की यात्रा करने में लगभग 28.5 घंटे का समय लिया. 
  3. इस अंतरिक्ष यान में चार अंतरिक्ष यात्री सवार थे, जिनमें नासा से ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के जेएक्सए से ताकुया ओनिशी और रूस के रोस्कोस्मोस से किरिल पेस्कोव शामिल हैं. वे अगले कुछ दिन नासा के अंतरिक्ष यात्रियों विलियम्स और विल्मोर के साथ आईएसएस के बारे में जानकारी लेंगे.
  4. बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण विलियम्स और विल्मोर जून से आईएसएस पर फंसे हुए हैं. आठ दिवसीय मिशन के बाद उनकी वापसी तय थी, लेकिन लगातार समस्याओं के कारण उनकी घर वापसी में देरी हुई.
  5. अगस्त में क्रू-9 के आगमन के बाद उन्हें वापस भेजने की योजनाएं भी आपातकालीन एस्केप पॉड की कमी के कारण रद्द कर दी गई थीं. अब क्रू-10 के सफलतापूर्वक डॉक किए जाने के बाद विलियम्स और विल्मोर को धरती पर लौटने का मौका मिलेगा.

स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क के अनुसार, उनकी वापसी जल्द होने की उम्मीद है. क्रू-10 का मिशन शुरू में बुधवार शाम के लिए तय था, लेकिन रॉकेट पर ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म में समस्या आने के कारण स्थगित कर दिया गया था. देरी के बावजूद मिशन अब वापस पटरी पर आ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों की लंबे समय से अपेक्षित वापसी जल्द होने वाली है. इससे पहले अंतरिक्ष यात्रियों को मार्च के अंत तक धरती पर वापस आना था, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एलन मस्क से उन्हें जल्दी वापस लाने का आग्रह करने के बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nagpur Violence का CCTV आया सामने, चेहरे पर कपड़ा बांध आई भीड़, थी कोई साजिश? | Aurangzeb Controversy