बिल गेट्स ने शेयर किया अपना 48 साल पुराना Resume, नौकरी तलाश रहे लोगों को दिया खास संदेश

दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार किए जाने वाले शख्स बिल गेट्स (Bill Gates) ने हाल ही में 48 साल पहले का अपना रिज्यूम शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि आज का रिज्यूम उनके मुकाबले काफी बेहतर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिल गेट्स ने LinkedIn पर साझा किया Resume
नई दिल्ली:

माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स को दुनिया में भला कौन नहीं जानता. उनकी कामयाबी ही ऐसी है कि वो अब ज्यादातर लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. बिल गेट्स् को मिली सफलता ने बताया कि इंसान के सपने यकीनन सच होते हैं, बस जरूरत होती है तो उनके लिए कड़ी मेहनत और सब्र की. इन दिनों बिल गेट्स का रिज्यूम काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल इस बात से हम सभी अच्छे से वाकिफ है कि रिज्यूम किसी नौकरी तलाश रहे शख्स के लिए क्या मायने रखता है.

नौकरी पाने के लिए रिज्यूम ऐसा होना चाहिए जो आपकी योग्यता, अनुभव और कौशल को अच्छे से दर्शा सके. रिज्यूम, हायरिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार किए जाने वाले शख्स बिल गेट्स (Bill Gates) ने हाल ही में 48 साल पहले का अपना रिज्यूम शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि आज का रिज्यूम उनके मुकाबले काफी बेहतर है.

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित