मर्क की कोविड टैबलेट की प्रभावी क्षमता पहले के दावे से काफी कम पाई गई

कोविड -19 गोली ने हल्के से मध्यम बीमारी वाले वयस्कों में अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु के जोखिम को 30% तक कम कर दिया, जो पिछले अनुमान से कम है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्री-मार्केट ट्रेडिंग में मर्क के शेयर 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ 79.46 डॉलर पर आ गए
नई दिल्ली:

मर्क एंड कंपनी (Merck & Co) ने कहा कि ताजा परिणामों से पता चला है कि उनकी कोविड -19 गोली (Covid 19 Pill) ने हल्के से मध्यम बीमारी वाले वयस्कों में अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु के जोखिम को 30% तक कम कर दिया है, जो पिछले अनुमान से कम है. साथ ही प्रतिद्वंद्वी फाइजर (Pfizer) की गोली से होने वाले उपचार से भी काफी कम है. इसके बाद प्री-मार्केट ट्रेडिंग में मर्क के शेयर 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ 79.46 डॉलर पर आ गए, जबकि फाइजर का शेयर 5.9 फीसदी चढ़ गया.

अफ्रीकी देशों से कोविड के नए वेरिएंट के खतरे पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे दिल्‍ली के CM केजरीवाल

प्लेसीबो समूह में नौ मौतों की सूचना मिली है और समूह में मोल्नुपिरवीर ट्रीटमेंट ले रहे एक मरीज की भी मौत हुई है. उच्च जोखिम वाले रोगियों में कोविड के इलाज के लिए इसके उपयोग के संबंध में डाटा अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सलाहकारों द्वारा मंगलवार को पैनल चर्चा में के बीच पेश किया जाएगा.

बता दें कि पिछले अध्ययन में पता चला था कि इसने उच्च जोखिम वाले रोगियों में अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु के जोखिम को लगभग 50% तक कम करती है, जिसके बाद अमेरिका ने मर्क को अक्टूबर में मोलनुपिरवीर के उपयोग की अनुमति दी थी, जिसे लेगेवरियो भी कहा जाता है.  एक अन्य दवा, फाइजर के पैक्सलोविड को 89% की कमी दिखाने के बाद उन्हीं लोगों पर रिव्यू करने के लिए प्रस्तुत किया गया है.

Advertisement

इजरायल में उस नए कोविड वेरिएंट का केस मिला जिसने दक्षिण अफ्रीका में बरपाया कहर

यदि इन गोलियों को नियामकों द्वारा अधिकृत किया जाता है तो मर्क और फाइजर की गोलियां रेजेनरॉन फार्मास्युटिकल्स इंक. और एली लिली एंड कंपनी की संक्रमित दवाओं मोनोक्लोनल एंटीबॉडी से आगे निकल सकती हैं, जो अधिक महंगी हैं और सभी की पहुंच से दूर है. 

Advertisement

फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, जानिए क्या है कोविड पैनल के प्रमुख की राय

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी ने बिहार यात्रा से पहले वीडियो संदेश, सियासत गरमाई
Topics mentioned in this article