बिल गेट्स से अलग होने के बाद पहली बार मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने दिया इंटरव्यू, बताई तलाक की वजह

मेलिंडा फ्रेंच गेट्स (Melinda French Gates) ने अपने पूर्व पति बिल गेट्स और फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन की दोस्ती की आलोचना की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिल गेट्स से अलग होने के बाद पहली बार मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने दिया इंटरव्यू, बताई तलाक की वजह
बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने साल 2021 में लिया था तलाक
नई दिल्ली:

मेलिंडा फ्रेंच गेट्स (Melinda French Gates) ने अपने पूर्व पति बिल गेट्स और फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन की दोस्ती की आलोचना की है. दरअसल बिल गेट्स फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन के संपर्क में थे. जो कि बालिक लड़कियों के यौन शोषण के अपराधी थे और उन्होंने साल  2019 में जेल के अंदर आत्महत्या कर ली थी. मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने बिल गेट्स से तलाक लेने के बाद पहली बार टेलीविज़न पर साक्षात्कार दिया. इस दौरान जब उनसे जेफरी एपस्टीन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो एक बार एपस्टीन से मिली थी. उसके बाद उन्हें "बुरे सपने आए." अपनी पहली मुलाकात पर बात करते हुए मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने कहा कि मैं देखना चाहता थी कि ये आदमी कौन था और मुझे इसका पछतावा तब हुआ जब मैंने दरवाजे पर कदम रखा.

सीबीएस पत्रकार द्वारा ये पूछे जाने पर कि क्या एपस्टीन के साथ उनके पति के रिश्ते ने उनके तलाक में भूमिका निभाई. इसपर उन्होंने कहा कि "कई चीजों" में से ये एक थी. जिसके कारण ये तलाक हुआ.

एपस्टीन को "घृणित," और "दुष्ट व्यक्ति" कहते हुए मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने बिल गेट्स को एपस्टीन से न मिलने को कहा था.

साल 2021 में लिया तलाक

बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने साल 2021 में तलाक लिया था और अपनी 27 साल की शादी को खत्म कर दिया था. दोनों ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है. 

गेट् ने साल 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी और उनके पास 129 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. साल 2000 में उन्होंने कंपनी के सीईओ पद को छोड़ दिया था.

 Video: सवेरा इंडिया: यूक्रेन से अब तक 18 हजार भारतीय निकाले गए, ऑपरेशन गंगा के तहत 6,400 लौटे भारत


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: सड़कों पर क्यों उतरे मुसलमान? | CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article